फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर के बारे में जाने !

फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर कोनसा है.




बहुत समय हो गया कोई नयी Tricks नहीं डाली कोई Topic नहीं सूझ रहा था कल एक दोस्त के घर गया तो देखा की उसके कंप्यूटर बहुत सारी अच्छी अच्छी मूवीज राखी हुई थी मेरे पास Pen-drive थी सोचा दो चार ले लू पर मेरी एक आदत है में किसी भी कंप्यूटर में अपना Pen-drive लगाने से पहले यह देखता हूँ की उस कंप्यूटर में एंटीवायरस है या नहीं क्योंकि मेरी Pen-drive में हमेसा मेरे काम से सब्म्धित Data रहता है और हो सकता वो सारा Virus की वजह से Delete हो जाये तो जैसे ही मेने देखा की दोस्त के कंप्यूटर में एंटीवायरस नहीं है तो मेने अपना Pen-drive उसके कंप्यूटर में नहीं लगाया बल्कि और तभी मेरे दिमाग में एक आईडिया आया की अपने दोस्त को एक Free और अच्छे एंटीवायरस के बारे में बताऊँ और तभी यह आईडिया भी आया की क्यूँ न आप लोगो को भी इसके बारे में बताऊ !
जिस एंटीवायरस के बारे में आपसे बात कर रहा हूँ यह आपको कहीं और नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर में ही पहले से ही इनस्टॉल हुआ मिलेगा यदि आप निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में डाले हुए है तो जैसे : Windows 7, 8, 8.1, और Windows 10.
सायद आप जानते होंगे की में किस एंटीवायरस की बात कर रहा हूँ यदि नहीं तो बता देता हूँ जी इसमें क्या है.


में Windows Defender की बात कर रहा हूँ जो की ऊपर दिए सभी Operating System में पहले से ही इनस्टॉल होते है और मुफ्त होते है इस Antivirus के फायदे बड़े है.

Windows Defender के बारे में कुछ बाते जो आपको बता दूँ......?


  • यह बिलकुल मुफ्त है.
  • इसको आपको कहीं से Download नहीं करना होता यह पहले से ही आपके कंप्यूटर में Installed होता है.
  • यह सभी प्रकार के Virus से आपके Computer की रक्षा करता है फिर वो चाहे इन्टरनेट से आये या किसी Pen-drive से.
  • दुसरे एंटीवायरस जो की आप इन्टरनेट से डाउनलोड करते है वो फ्रीवेयर होते है और सिर्फ 10% ही वायरस निकाल पते है पर Windows Defender आपके PC को पूरी तरह से Secure रखता है.

  • इसके आपको 7 दिन में इन्टरनेट से Update करना होगा. तभी आपको इसका पूरा लाभ ले पाएंगे.

अब समस्या यह है की यह एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में आपको कहाँ मिलेगा तो परेशान न हो में आपको बताता हूँ आप इसे कैसे ढूंढे.
यदि आप Windows 7 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं......
सबसे पहले Start पर जाएँ और सर्च बॉक्स में टाइप करें (Windows Defender) इसके बाद यह आपके सामने आ जायेग बस इस पर क्लिक करें और इसे एक बार Update कर लेवें और अपने कंप्यूटर को इससे Scan कर लेवें यह अपना काम करना शुरु कर देगा और आपका कंप्यूटर वायरस से मुक्त हो जायेगा.
यदि आप Windows 8, 8.1 या 10 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं........
अपने कीबोर्ड से Windows बटन के साथ Q बटन दबाएँ आपके कंप्यूटर के साइड में एक सर्च बॉक्स खुलेगा उसमे Windows Defender टाइप करें और Update करके Scan कर लेवें.
यह बहुत ही अच्छा Antivirus है में 4 साल से इसका उपयोग कर रहा हूँ और बाकि सभी मुफ्त एंटीवायरस से तो बहुत ही अच्छा है मेने देखा है आजकल लोग Avast Antivirus का सबसे अधिक उपयोग कर रहे है पर में सुच बताऊँ तो मुझे यह बिलकुल भी पसंद नहीं है यह वायरस नहीं भी हो तब भी वायरस बता देता है यदि आप Windows Defender का उपयोग करने की सोच रहे है तो एक बार जरुर करें यदि आपके कंप्यूटर यह Installed नहीं है तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
Free Download Windows Defender.
यदि आप और भी फ्री वाले एंटीवायरस डाउनलोड करना चाहते है तो मेने निचे मोबाइल व् कंप्यूटर दोनों के लिए एंटीवायरस की लिस्ट दी हुई है आप यहाँ से डाउनलोड करें.

फ्री डाउनलोड मोबाइल और कंप्यूटर एंटीवायरस !

Free Antivirus For PC.
Best Antivirus for Android Mobile.
Dr Web’s Mobile Security
यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप मुझसे सम्पर्क करें.
धन्यवाद....?

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Learn Photoshop in Hindi

Learn Photoshop in Hindi के इस Tutorial में आपका स्वागत है !

Introduction Of Photoshop in Hindi फोटोशॉप का परिचय हिंदी में :- फोटोशॉप चित्रों पर अनेक प्रकार की क्रियायें करके उनको मनचाहे रूप में बदलने वाला एक विशेष Software है जिसको Adobe नाम की कंपनी ने बनाया है इसके कई संस्करण बाजार में आ चुके है जैसे- Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4, CS5, CS6, और इसका नया संस्करण बाजार आया है वो है Adobe Photoshop CC जो धीरे धीरे अन्य सभी संस्करणो का स्थान लेता जा रहा है !


Starting Photoshop फोटोशॉप प्रारम्भ करना-

फोटोशॉप को प्रारम्भ करने से पहले आपको देख लेना है की फोटोशॉप आपके कंप्यूटर में स्थापित (Install) है या नहीं यदि नहीं है तो आप अपनी पसंद का Photoshop Version निचे दिए गए लिंक से Download करें और उसे अपने कंप्यूटर में स्थापित (Install) करें.
Start बटन पर क्लिक करें इससे Start Menu खुल जायेगा यहाँ आपको Photoshop का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपका फोटोशॉप शुरु हो जायेगा ?

Adobe Photoshop 7.0 Full Version Free Download

Main Window of Photoshop! फोटोशॉप की मुख्य विंडो–

फोटोशॉप की मुख्य विंडो में आपको इसके विभिन्न भाग दिखाई देंगे इस विंडो के सभी मुख्य भागों का परिचय निम्न प्रकार है-
Title Bar (टाइटल बार) : फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है ! इसमें प्रोग्राम का नाम और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो उसका भी नाम दिखाया जाता है ! इस बार के दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते है : न्यूनतम, अधिकतम/रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के आकार को कण्ट्रोल किया जाता है !
Menu Bar (मेनू बार) : टाइटल बार से ठीक निचे मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न मेन्युओं के नाम दिए जाते है ! किसी मेनू के नाम को क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है, जिसमे अनेक आदेश दिए होते है ! किसी आदेश को क्लिक करने पर वह आदेश सक्रीय हो जाता है ! यदि मेन्यु खुला हुआ है तो दाएँ-बाएँ तीर का बटन दबाने पर उससे दायीं और का और बायी और का मेन्यु खुल जाता है !
Tool Options Bar (टूल आप्शनस बार) : मेनू बार से निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न विकल्प दिए जाते है ! आप इन विकल्पों में इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा उपयोग कर सकते हैं ! जैसे ही आप टूल बदलते हैं, इस बार का रूप भी बदल जाता है !
Toolbox (टूलबॉक्स) : यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है ! किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है ! टूल बॉक्स के टूलों के बारे में इस Learn Computer in Hindi के Photoshop Tutorial में आगे विस्तार से पढेंगे ?
Palettes (पैलेट) : फोटोशॉप में आपके कार्य को अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है-
Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color, Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ
Selection Tools (सिलेक्शन टूल) : इस समूह के टूलों का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके किसी भाग को चुनने में किया जाता है ! किसी चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से दिखाया जाता है ! आप किसी सिलेक्शन टूल को क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है ! इस समूह के मैजिक वेंड टूल से आप रंग के अनुसार चित्र के भाग चुन सकते है !
Painting Tools ( पेंटिंग टूल) : इस समूह के टूल चित्र में रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है ! इसमें कई प्रकार के ब्रश , पेंसिल, इरेज़र आदि होते है , जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर सकते है , जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ किया जाता है ! इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में तैयार कर सकते है !
Type and Path Tools ( टाइप तथा पाथ टूल) : इस समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आक्रतियाँ बना सकते हैं ! किसी रेखा को फोटोशॉप में पाथ कहा जाता है ! आप किसी पाथ के किसी भी भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है ! पाथ टूलों का उपयोग चुनने और बनाने दोनों कार्यो में किया जा सकता है !
Viewing Tools ( व्यइंग टूल ) : इस समूह में दो मुख्या टूल हैं : ज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को किसी भी दिशा में सरकाकर उसमे छिपे हुए भागों को देख सकते है , क्योंकि स्क्रीन का आकार छोटा होने के कारन कभी कभी वह किसी चित्र पूरा नहीं दिखाती !
टूल बॉक्स में इन सभी प्रमुख टूलों के अतिरिक्त अन्य कई टूल होते है !


Getting Started with Photoshop ! फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना :-



Learn What is WinRAR and How it Work in Hindi

Hello Viewer Welcome to Learn Computer in Hindi


Computer Knowledge Tips in Hindi - Learn What is WinRAR in Hindi



आइये जानते है WinRAR क्या है तो यह कैसे और क्या काम करती है.
आप सभी ने WinRAR Software काम लिया होगा पर क्या आप जानते है यह क्यों और क्या काम में आता है WinRAR एक Powerful Software है जिसकी मदद से File का आकार बड़े से कुछ हद तक छोटा हो जाता है जिससे हमे फायदा यह होता है की हम इसको आसानी से ईमेल के जरिये दूसरी जगह भेज सकते है और इससे हमारे Internet की और समय दोनों की बचत होती है इसमें हम कोई भी फाइल जैसे Image हुआ Software हुआ इनको WinRAR में डालेंगे तो इसकी Size छोटी हो जाएगी जिससे इसे Email में अटेच करने में आसानी होगी और जल्दी से Mail भी हो जाएगी तो चलिए जानते है इसे कहाँ से Download करें और इसका उपयोग कैसे करते है...
नीचे दिए Link पर जायें और WinRAR Download करें..

Download

How Install WinRAR Learn in Hindi

जब Software Download हो जायें तो इसके Setup पर Double Click करें इसे Install करना बहुत Easy है बाकि Software से...
जब यह Install हो जायें तो उन सभी Files को चुने जिन्हें आप WinRAR में डालना चाहते है और उन सभी को एक Folder बना के उसमे डाल दे...
अब Folder पर Right Click करें आपको Add to archive दिखाई देगा उसपर Croser को लायें और बटन दबायें आपके सामने निम्न Window खुलेगी.....


यहां से आपसे File का नाम दे सकते है और काफी Option है...
और सबसे अहम है की आप इस पर Password भी लगा सकते है कैसे लगते है आइये जानते है..

How to Password Protect WinRAR File Learn in Hindi

Simple Menu बार में Advance पर Click करें और आपको Set Password लिखा हुआ बटन दिखाई देगा बार उस पर Click करें और Password डालें एक बार और Verification के लिए Password डालें और Ok बटन दबायें और Main Menu में आयें और फिरसे Ok बटन दबायें आपकी सभी Files WinRAR में Add हो जायेंगी और बिना Password इसे कोई खोल भी नहीं पायेगा...


आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ Account पर भी Share करते रहे !
{ यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमसे सम्पर्क करें ! जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा.}

How to Record Computer Screen and Make Video Tips in Hindi

Bet Way to Record Your Computer Screen for Making Video Tutorial Hindi Tips



अपने Computer पर जो भी काम हो रहा है उसकी Recording करके Video कैसे बनायें इस Tips में हम यही सीखेंगे.

दोस्तों आपने देखा होगा Youtube पर बहुत से Video Tutorial में दिखाया जाता है Computer पर जो भी काम हो रहा है उसकी Video Recording की जाती है और वह एक Video File बन जाती है जिसे Youtube या और कोई भी Website और Blog पर Upload कर दी जाती है और उसकी मदद से हम Computer पर जो भी सिखाया जाता है उसे सीखने में काफी आसानी हो जाती है यदि आप भी अपने Computer पर कोई Tutorial बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक Software की जरुरत पड़ेगी इसको कैसे Download करना है और कैसे काम में लेना है यह सीखने के लिए पूरी Tips पढ़े....

Software Download करने के लिए नीचे Link पर जायें इसपर Click करते ही यह New Tab में खुलेगा और आपके सामने 5 सेकंड का Ad आएगा Skip Ad बटन पर Click करें और Software को Download करें.... 

Download Here
अब Screen Recorder Software को अपने Computer पर Install करें निम्न Step Follow करें...
RAR File को Extract करें..
Folder को खोलें Screen Recorder Setup पर Double Click करें...
Next बटन पर Click करें...
I accept the agreement को चुने और Nextàफिर Nextà फिर Nextà Create a desktop icon को चुने और Next बटन दबायें इसके बाद Install बटन दबायें यह थोडा सा समय लेगा फिर Next बटन दबायें और Finish बटन दबाके इसे समाप्त करें...
अब Desktop पर जायें और CamStudio के Icon पर Double Click करें.....
यह कुछ इस प्रकार का दिखेगा...


चलिए इसको कैसे काम में लेते है सीखते है :-
सबसे Menu में Region पर जायें और Full Screen को चुनें :-
Star बटन पर Click करें और Avi को MP4 में बदले :-
Menu में से Options बटन पर जायें Video Options पर जायें Compressor को Intel IYUV codec में बदलें और Ok बटन दबायें :-
Red बटन पर Click करते ही Recording शुरु हो जाएगी :-
और जैसे ही आप Blue बटन पर Click करेंगे Recording बंद हो जाएगी और आपको Video File Save करने का Option देगा Video को Save करें और VLC media Player चलायें....


How to Download Google Chrome Full Version Tips in Hindi

Hello Viewer Welcome to Browser Tips in Hindi
Bet Way to Download Google Chrome Full Version Hindi Tips



बिना Internet की मदद लिए Google Chrome Install करना सीखें.दोस्तों आपने देखा होगा जब भी हम Google Chrome Browser को अपने PC पर Download करके Install करते है तो यह काफी समय लेगा ऐसा इस लिए होता है क्योंकि हम जो Setup Download करते है तो Online Installer होता है और जब हम इसे चलाते है तो यह Internet से अपना Latest Version Download करता है यह भी सही है पर यदि आपके पास Internet नहीं है या Slow चलता है तो आपके एक तरह से मुश्किल हो जायेगा पर इस Tips की मदद से आपको इसका समाधान मिल जायेगा में आपको Google Chrome का Full Version Offline Installer Download करने का Link दे रहा हूं....
Google Chrome Offline Installer को Download करने के लिए नीचे दिए Link पर जायें जैसे ही आप Link पर Click करेंगे यह New Tab में खुलेगा और आपके सामने 5 सेकंड का Ad दिखायेगा Skip Ad बटन को दबायें और इसे Download करें और बिना Internet के Install करें...
Download Google Chrome Full Version

यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !
आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks and Tips के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ Account पर भी Share करते रहे !
यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो आप हमसे Comment से भेज सकते है ! जल्दी ही आप की समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा ! या फिर Contact बटन की मदद भी ले सकते है !

Download Full Version Data Recovery Software And Learn in Hindi

Learn How to Download Full Version Data Recovery Software With Serial Key in Hindi





Computer, Pen-drive या Memory Card के गलती से Format होने पर या Virus आने के वजह से हमारा सभी Data यानि Image, Photo, Video, Software आदि Delete हो जाते है ऐसे में हमारे सामने सिर्फ एक समाधान होता है Data Recovery इसकी मदद से हमारा सभी Data वापिस हमे मिल जाता है और यह काम एक Software की मदद से किया जाता है Data Recovery इसे Download करने के लिए नीचे दिए Link पर Click करें यह Browser के New Tab में खुलेगा Download करें और इसको अपने Computer में Install करें और अपने सभी Device की Data Recovery का लुफ्त उठाएं..



Download Software


इसे डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर जाएँ:
http://www.piriform.com/recuva

यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !
आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks and Tips के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ Account पर भी Share करते रहे

How to Set Password to Microsoft Office 2007 Files Tips in Hindi

Hello Viewer Welcome to Learn Computer in Hindi
Learn How to Lock MS office File in Hindi



सीखते है Microsoft Office File पर Password कैसे लगाया जाता है.

हमारी कई Files ऐसी होती है जिनमे बहुत ही जरुरी या Secrate Data हो सकता है और यदि वो किसी और के हाथ लग जाए तो हो सकता है और हमारा Data Delete कर दे या इसका कुछ गलत उपयोग करे हमारा काफी नुकसान हो सकता है MS Office में एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपनी File पर Password लगा सकते है ताकि हमारे अलावा और कोई इसका उपयोग न कर सके इससे आपका Data सुरक्षित रहेगा...

चलिए जानते है यह कैसे होगा -->
सबसे पहले MS Office का कोई भी Component खोलें जैसे Word, Excel या Power Point -->

MS Office के Start बटन पर Click करें -->
Prepare बटन पर Click करे-->
अब 'Encrypt document पर Click करें आपके सामने एक नयी Window खुलेगी-->
इसमें आपसे Password की मांग करेगा Password डालें और Ok बटन दबायें-->
आपसे एक बार Password की मांग करेगा वही Password फिर से डालें और Ok बटन दबायें..
अब जब भी आप या कोई भी इस File को खोलेगा उससे यह Password की मांग करेगा !
यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !

How to Save webpage as PDF Learn in Hindi

Hello Viewer Welcome to Learn Computer in Hindi
Learn How to Save Website Page in PDF Tips in Hindi

एक Website के किसी भी पेज को PDF फाइल में Save करना बहुत ही Easy है और इसके हमे कई फायदे भी जैसे हम इसका Print भी निकाल सकते है या अगर किसी को हमे यह ईमेल की मदद से भेजना है तो यहां भी यह हमारे लिए काम की चीज है और सबसे अच्छी बात यह बहुत अच्छी क्वालिटी में Save होता है...

यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है की इसके लिए आपके Computer में Google Chrome Browser का होना जरुरी बिना इसकी मदद के हम यह काम नहीं कर पाएंगे वैसे और भी तरीके है जब में और कोई Tips बनाऊंगा तो इसको शामिल जरुर करूँगा अभी तो आपके पास Google Chrome का होना जरुरी है...
चलिए जानते है यह कैसे होगा..
सबसे पहले आप अपने Google Chrome में कोई भी Website खोलें....



मेने www.w3schools.com को खोला है....
अब आपको अपने Keyboard से Ctrl बटन के साथ P बटन दबाना है इससे यह Print निकलने के स्तिथि में आ जायेगा नीचे दिए चित्र में देखे...



Change बटन को दबायें और Save as PDF को चुने...

अब Save बटन को दबायें और जहाँ आपको PDF Save करना है वो जगह चुने और Save कर दे...

यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !

How to Install Skype in Ubuntu Tips in Hindi

Hello Viewer Welcome to Learn Computer in HindiLearn How to Install Skype in Ubuntu Tips in Hindi


Skype एक ऐसा Software है जो आपको दुर बैठे अपने दोस्त से Massage और Video Call करने के काम में आता है इसका उपयोग करना बहुत Easy है बहुत कंपनिया इसका उपयोग करती है इसकी मदद से आप अपने दोस्त को File भी भेज सकते है Voice Call और Instant Messages इसमें Free है पर Video Call के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे चलिए जानते है इसको कैसे अपने Ubuntu Operating System Install किया जाता है Windows में तो यह बड़ी आसानी से Install किया जा सकता है जैसे बाकि सभी Software किये जाते है पर Linux Ubuntu में आपको कुछ Command की जरुरत होती है इस Tips में हम वही सीखेंगे...
Step by Step Follow करे और Install करें....
Steps
Ctrl+Alt+T बटन का उपयोग करके Terminal को खोले और निम्न Command को Copy करके Terminal पर Paste करे.
sudo apt-get install libqt4-dbus libqt4-network libqt4-xml libasound2इसके बाद Enter बटन दबायें...



इसके बाद यह आपसे Password मांग करेगा Password डाले और Enter दबायें...



जब Dependency Package Download Complete हो जायें तो निम्न Code को Terminal में Paste करें...
wget http://www.skype.com/go/getskype-linux-beta-ubuntu-32
यदि आप 32bit Install करना चाहते है तो ऊपर वाला Code काम में लेवें और 64bit के लिए नीचे दिया गया....
wget http://www.skype.com/go/getskype-linux-beta-ubuntu-64


जब Downloading समाप्त हो जाए तो निम्न Code को Terminal में Copy/Paste करें...
sudo dpkg -i getskype-*

अब निम्न Command को Terminal में Copy/Paste करें और Enter बटन दबा के Installation को समाप्त करें..
sudo apt-get -f install


Skype Install होने के बाद Terminal को बंद कर देवें.....


यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !
यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो आप हमसे सम्पर्क करें जल्दी ही आप की समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा!

Breaking News