फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर के बारे में जाने !

फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर कोनसा है.




बहुत समय हो गया कोई नयी Tricks नहीं डाली कोई Topic नहीं सूझ रहा था कल एक दोस्त के घर गया तो देखा की उसके कंप्यूटर बहुत सारी अच्छी अच्छी मूवीज राखी हुई थी मेरे पास Pen-drive थी सोचा दो चार ले लू पर मेरी एक आदत है में किसी भी कंप्यूटर में अपना Pen-drive लगाने से पहले यह देखता हूँ की उस कंप्यूटर में एंटीवायरस है या नहीं क्योंकि मेरी Pen-drive में हमेसा मेरे काम से सब्म्धित Data रहता है और हो सकता वो सारा Virus की वजह से Delete हो जाये तो जैसे ही मेने देखा की दोस्त के कंप्यूटर में एंटीवायरस नहीं है तो मेने अपना Pen-drive उसके कंप्यूटर में नहीं लगाया बल्कि और तभी मेरे दिमाग में एक आईडिया आया की अपने दोस्त को एक Free और अच्छे एंटीवायरस के बारे में बताऊँ और तभी यह आईडिया भी आया की क्यूँ न आप लोगो को भी इसके बारे में बताऊ !
जिस एंटीवायरस के बारे में आपसे बात कर रहा हूँ यह आपको कहीं और नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर में ही पहले से ही इनस्टॉल हुआ मिलेगा यदि आप निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में डाले हुए है तो जैसे : Windows 7, 8, 8.1, और Windows 10.
सायद आप जानते होंगे की में किस एंटीवायरस की बात कर रहा हूँ यदि नहीं तो बता देता हूँ जी इसमें क्या है.


में Windows Defender की बात कर रहा हूँ जो की ऊपर दिए सभी Operating System में पहले से ही इनस्टॉल होते है और मुफ्त होते है इस Antivirus के फायदे बड़े है.

Windows Defender के बारे में कुछ बाते जो आपको बता दूँ......?


  • यह बिलकुल मुफ्त है.
  • इसको आपको कहीं से Download नहीं करना होता यह पहले से ही आपके कंप्यूटर में Installed होता है.
  • यह सभी प्रकार के Virus से आपके Computer की रक्षा करता है फिर वो चाहे इन्टरनेट से आये या किसी Pen-drive से.
  • दुसरे एंटीवायरस जो की आप इन्टरनेट से डाउनलोड करते है वो फ्रीवेयर होते है और सिर्फ 10% ही वायरस निकाल पते है पर Windows Defender आपके PC को पूरी तरह से Secure रखता है.

  • इसके आपको 7 दिन में इन्टरनेट से Update करना होगा. तभी आपको इसका पूरा लाभ ले पाएंगे.

अब समस्या यह है की यह एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में आपको कहाँ मिलेगा तो परेशान न हो में आपको बताता हूँ आप इसे कैसे ढूंढे.
यदि आप Windows 7 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं......
सबसे पहले Start पर जाएँ और सर्च बॉक्स में टाइप करें (Windows Defender) इसके बाद यह आपके सामने आ जायेग बस इस पर क्लिक करें और इसे एक बार Update कर लेवें और अपने कंप्यूटर को इससे Scan कर लेवें यह अपना काम करना शुरु कर देगा और आपका कंप्यूटर वायरस से मुक्त हो जायेगा.
यदि आप Windows 8, 8.1 या 10 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं........
अपने कीबोर्ड से Windows बटन के साथ Q बटन दबाएँ आपके कंप्यूटर के साइड में एक सर्च बॉक्स खुलेगा उसमे Windows Defender टाइप करें और Update करके Scan कर लेवें.
यह बहुत ही अच्छा Antivirus है में 4 साल से इसका उपयोग कर रहा हूँ और बाकि सभी मुफ्त एंटीवायरस से तो बहुत ही अच्छा है मेने देखा है आजकल लोग Avast Antivirus का सबसे अधिक उपयोग कर रहे है पर में सुच बताऊँ तो मुझे यह बिलकुल भी पसंद नहीं है यह वायरस नहीं भी हो तब भी वायरस बता देता है यदि आप Windows Defender का उपयोग करने की सोच रहे है तो एक बार जरुर करें यदि आपके कंप्यूटर यह Installed नहीं है तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
Free Download Windows Defender.
यदि आप और भी फ्री वाले एंटीवायरस डाउनलोड करना चाहते है तो मेने निचे मोबाइल व् कंप्यूटर दोनों के लिए एंटीवायरस की लिस्ट दी हुई है आप यहाँ से डाउनलोड करें.

फ्री डाउनलोड मोबाइल और कंप्यूटर एंटीवायरस !

Free Antivirus For PC.
Best Antivirus for Android Mobile.
Dr Web’s Mobile Security
यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप मुझसे सम्पर्क करें.
धन्यवाद....?

How to Hack and Reset BIOS Password Learn in Hindi

How to Hack, Reset, Clear, Remove BIOS or CMOS Password !

Computer Hardware in Hindi ! कंप्यूटर ठीक करना सीखें ? 



नमस्कार कई बार हम देखते है जब हम अपने कंप्यूटर को शुरु करते है तो सामने एक Black Screen आती है और वहां आपसे Password पूछे जाते है और बिना Password का आप Computer को चला नहीं सकते इस Password को BIOS या CMOS Password कहा जाता है जो कंप्यूटर को सुरक्षित करने के लिए लगाया जाता है यह खुद अपने आप नहीं लगता इसे कोई लगाये तभी लगता है लेकिन यह कई बार हमारे लिए भी समस्या बन जाता है जब हम वो Password ही भूल जाते है.
इस Tricks में हम आपको Computer के BIOS और CMOS Password को Hack करना सिखायेंगे यह एक तरह की हैकिंग (Hacking) ही है इस तरह से आप किसी और के कंप्यूटर के BIOS को भी हटा सकते है तो चलिए सीखते है BIOS Password की Hacking कैसे करते है !
Step – 1 ( Hack Using Jumper)
सबसे पहले आप उस कंप्यूटर के CPU को खोलें जिसका BIOS Password हटाना है !
Note : Computer के अन्दर हम काम करने वाले है इसलिए ध्यान से करें और भी कुछ खराबी होने का खतरा है इस लिए पूरी सावधानी रखें और Tips के अनुसार ही कार्य करें ?
सबसे पहले हम Mother Board में लगे Jumper की मदद से BIOS Password को हटायेंगे निम्न चित्र में आप देख सकते है Jumper कैसा होता है !
अब सबसे पहले Jumper को उन दो पिनों में से हटा ले जहाँ वह लगा हुआ है और आगे की दो पिनों में उसे फिर से लगा दे और Computer को Restart करें यदि अभी भी Password की मांग कर रहा है तो फिर से इसे दूसरी पिनों में लगाये और फिर Computer को Restart करें....
Step – 1 ( Hack Using CMOS Battery )
इस Step में हम CMOS Battery की मदद लेंगे Password हटाने के लिए तो यदि आप नहीं जानते CMOS Battery कैसी होती है तो निचे दिए गए चित्र में देखें यही CMOS Battery है इसे आपको निकाल कर वापिस लगाना है और फिर से अपने Computer को Restart करना है इसके बाद 100% आपका BIOS Password Reset हो जायेगा आप BIOS Password को Hack करने में कामयाब हो जायेंगे...?
यदि यह दोनों Steps पुरे करने के बाद भी Computer आपसे BIOS Password की मांग करता है तो आप Computer Manufacturer से सम्पर्क करें या किसी Computer Expert को दिखाएँ ज्यादातर Expert यही Tricks काम में लेते है जो मेने आपको बताई है.

यदि आपके मन में इस Tricks या Computer से संबंधित कोई सवाल है तो Comment करें या हमसे सम्पर्क करें जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब देने की कोशिस करेंगे.......?
धन्यवाद !

Learn Network Topolog in Hindi

Learn Network Topology in Hindi, What is Topology in Computer Network in Hindi


आइये जानते है Topology क्या है तो यह कैसे और क्या काम करता है.
Topology Computer Network का Design है इसे ऐसे भी समझ सकते है की जो हमारे Network Device है वो कैसे एक दुसरे से Connect होंगे और कैसे एक दुसरे के साथ Data Transfer करेंगे. Network बनाने से पहले यह Decide करना पड़ता है की हम अपने सभी Computer को कैसे एक दुसरे से जोड़ेंगे और जिस तरह से हम इन Computer को जोड़ेंगे इस तरीके को Topology कहा जाता है.

आइये जानते है Topology कितने प्रकार की होती है इनके क्या फायदे है.

आइये जानते है Mesh Topology क्या होती है और इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है :-


Mesh Topology सभी Device दुसरे Device से Directly Connected होते है यह WAN (Wide Area Network) में बहुत अधिक Popular है यह बहुत ज्यादा खर्चीला होता है क्योंकि इसमें ज्यादा केबल और हर Node पर इंटेलीजेंस जरुरत होती है.

आइये अब Star Topology के बारे में जानते है और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है :-

Star Topology आज की सबसे अधिक काम में ली जाने वाली Topology है यह दिखने में सितारे की तरह होता है इस लिए इसे Star कहा जाता है. इसमें सभी Device एक Switch से Connected होते है इसमें Device से लेके Switch तक एक केबल लगानी पड़ती है.
इसके फायदे निम्न है - इसमें Easily Device को Add किया जा सकता है और पुराने Device को Remove किया जा सकता है, एक जगह से केबल खराब हो जाने पर पूरा Network Effect नहीं होता, और इसे Troubleshoot करना Easy है.
इसके नुकसान निम्न है – इसमें Switch से लेके हर Device तक एक केबल की जरुरत होती है तो इस प्रकार इसमें ज्यादा केबल की जरुरत होती है, अगर इस Network का Switch Fail हो जाए तो भी Problem हो सकती है वैसे तो Easily यह Fail नहीं होता.

आइये अब Ring Topology के बारे में जानते है और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है :-

इस Network में सभी Nodes में इंटेलीजेंस होता हैं. डेटा का प्रवाह हमेशा एक ही दिशा में होता हैं परन्तु किसी भी एक Cable या Node में समस्या आने पर दूसरे दिशा में डाटा का प्रवाह संभव हैं. यह दिखने में रिंग (गोले) के सामान होने के कारण इसे Ring Topology के नाम से जाना जाता हैं.

आइये अब Bus Topology के बारे में जानते है और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है :-

इस Network में सभी Device एक ही Cabel से जुड़े होते है, इसमें कोई भी Device दुसरे Device से Data प्राप्त करना चाहता है तो उसे देखना पड़ेगा की Network खाली है या नहीं Network खाली होने पर ही Data प्राप्त किया जा सकता है, इसमें कम Cable की जरुरत होती है इसमें कोई भी नया Device जोड़ना Easy है.



{ यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमसे सम्पर्क करें ! जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा.}

Backup Utility in Linux Learn in Hindi

Full Introduction of Linux Backup Utility in Hindi


पिछली पोस्ट में आप Linux Operating System के बारे में पढ़ चुके है आज कि पोस्ट में सीखेंगे Linux Operating System की Backup Utility के बारे में !
Linux operating system में Backup लेने के लिए tar या cpio Command का उपयोग किया जाता है ! 
For Example :- मान लीजिय की आप अपनी /home Directory की सभी Files का Backup किसी Pendrive में लेना चाहते है तो आपका Command निम्न प्रकार होगा.
$tar –cf /dev/fd0 /home
या $1s/home | cpio –o /dev/fdo
यहां dev/fd0 Pendrive का नाम है
tar command के साथ निम्नलिखित मुख्य स्विच प्रयोग किये जाते है –
-c : Archive बनाता है !
-x : Files को Archive से निकालता है या Restore करता है !
-f : Archive में Store की गई Files की List दिखाता है !
-z : Archive को Compress या Decompress करता है !
इसी प्रकार cpio Command के साथ निम्लिखित स्विच प्रयोग किये जाते है –-o : Standered Output पर Archive बनाता है !
-i : Standard Input से Files को निकालता है !
इनके अलावा Normal Backup लेने के लिए Linux में Dump Command का भी उपयोग किया जाता है ! समय निकल के इसपे भी एक Post बनाउंगा.......
यह Tricks आपको कैसी लगी यदि आपके मन में कोई सवाल आ रहा है तो हमसे सम्पर्क करें!

Understanding of www full form www learn in hindi

Hello Viewer Welcome to Computer Tips and Tricks in Hindi
चलिए जानते WWW क्या है ! Understanding of WWW in Hindi
WWW Full Form World Wide Web !



WWW यह एक ऐसा Database है जो पुरे World में फेला हुआ है ! Internet का कोई भी User इस Database से सुचनाएं प्राप्त कर सकता है ! इसमें सूचनाओं को अलग-अलग Category में बांटकर रखा गया है ! User Category के अनुसार अपनी की जानकारी प्राप्त कर सकता है ! जब यह शुरु किया गया था तब इसमें सिर्फ Text यानि लिखी हुई जानकारी ही मिलती थी पर अब इसमें Photo, Video, Audio आदि ऐसी सामग्री मिल सकती है जिसे आप Computer पर तैयार कर सके ! World Wide Web में किसी सुचनाको खोजना बहुत आसान काम है ! इसपे काम करने के लिए हमारे पास निम्न प्रोग्राम यानि Browser का होना जरुरी है जैसे :- Internet Explorer, Mozilla Firefox, Google Chrome आदि !
किसी भी प्रकार की सुचना प्राप्त करने के लिए हमे Browser में Google, Yahoo, Bing इनमे से किसी एक Search Engine की सहायता ले सकते है ! यह सब हमारे काम को और भी आसान बना देते है !
Note :- यहां यह बताना जरुरी है की World Wide Web Internet का सबसे बड़ा भाग है परन्तु येही Internet नहीं है ! इसकी व्यापकता के कारण गलती से इसे सम्पूर्ण Internet समझ लिया जाता है !
यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमसे सम्पर्क करें जल्दी ही आप की समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा.

What is FTP Learn FTP in Hindi

Hello Viewer Welcome to Computer Tips and Tricks in Hindi
चलिए जानते FTP क्या है ! Understanding of FTP in Hindi
FTP Full Form File Transfer Protocol !

यह एक ऐसा Program या सुविधा भी बोल सकते है जिसमे आप Internet से जुड़े किसी Computer की Files को अपने Computer में Copy कर सकते है ! इसके लिए User को पहले उस Computer से जुड़ना पड़ता है और Browser की Help से उस File तक पहुचना होता है ! जिसे वह काम में लेना चाहता है या Copy करना चाहता है !
यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमसे सम्पर्क करें जल्दी ही आप की समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा.

What is Telnet Learn in Hindi

चलिए जानते Telnet क्या है ! Understanding of Telnet in Hindi




(Definition of Telnet in Hindi)

Telnet यह वह सेवा है जिसमे आप अपने (Host) Computer को, जो Internet से जुडा है, उसी तरह के किसी दुसरे (Host) से जोड़ सकते है और उसके Terminal की तरह उसकी सेवाओं, सूचनाओं आदि का उपयोग कर सकते है !

यह Tricks आपको कैसी लगी यदि आपके मन में कोई सवाल आ रहा है तो हमे Comment से जरुर भेजें यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है, तो आप हमसे सम्पर्क करें जल्दी ही आप की समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा.

Learn Networking Advantage in Hindi

Hello Viewer Welcome to Computer Tips and Tricks in Hindi
चलिए जानते Networking (Networking Advantage) के क्या के लाभ है !

Computer Networking को मेने तीन भागों में बांटा है !
:- Resource Sharing
:- Speedy Transmission of Data
:- Reliability
चलिए इनकी विस्तार से समझते है !
Resource Sharing : –
हम Network के किसी भी Computer से जुड़े हुए साधन का उपयोग Network के किसी भी Computer पर काम करते हुए कर सकते है. For Example :- यदि किसी Computer के साथ Printer जुड़ा हुआ है तो Network के किसी भी Computer से उस Printer पे Print निकाला जा सकता है Printer को Share करके ! Note : (यदि आपको Printer Share करना नहीं आता तो इस Website के Search Box में How to Share Printer type करे और Printer Share करने की Tips आपके सामने होगी Step By Step Follow करे और सीखे ).

Speedy Transmission of Data : –
Computer Networking में दो Computer के बीच सुचना (File Sharing) का आदान-प्रदान तेजी से और सूरक्षित रूप से होता है ! इससे आपके काम करने की Speed और भी बढ़ जाती है और समय की बचत होती है !
Note : (यदि आपको File Share करना नहीं आता तो इस Website के Search Box में How to Share File type करे और File Share करने की Tips आपके सामने होगी Step By Step Follow करे और सीखे ).
Reliability : – Networking में किसी File की दो या ज्यादा Copy अलग-अलग Computers पे Store की जा सकती है ! यदि किसी कारण एक Computer खराब हो जाता है तो वह File दुसरे Computer से भी प्राप्त की जा सकती है ! इस तरह Network के Computer एक-दुसरे के लिए Backup का कार्य भी कर सकते है ! जिससे उनकी Reliability बढती है !
यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो आप हमसे सम्पर्क करें जल्दी ही आप की समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा.

Learn Networking Components in Hindi

Learn Networking Components in Hindi

Components of a Computer Network in Hindi !



कोई Computer Network कई भिन्न तत्वों या अवयवों का Group होता है ! इसमें से कुछ प्रमुख अवयवों का Introduction नीचे दे रहा हूं !
:- Server
:- Nodes
:- Network Cable
:- Network Operating System
:- Network Card
:- Network Topology

चलिए इन्हें विस्तार से समझते है !

Server – यह Network का सबसे प्रमुख अथवा केंद्रीय Computer होता है ! Network के अन्य सभी Computer Server से जुड़े होते है ! Server अन्य सभी Computers से अधिक Powerful होता है और Network का समस्त Data Server पे ही रखा जाता है.

Nodes – Server का अलावा सभी Computers को Nodes कहा जाता है ! यह वो Computer होता है जिसपे उपयोगकर्ता कार्य करते है ! सभी Nodes का एक नाम और IP Address होता है ! कई Nodes बाकि Nodes से ज्यादा Powerful होते है उन्हें Work Station कहा जाता है ! Nodes को Client Computer भी कहा जाता है.

Network Cable – जिन केबिलो से Network के सभी Computer जुड़े होते हो उन्हें Network Cable कहते है ! सभी प्रकार के कार्य जैसे Data Sharing, File Sharing, Internet Sharing यह सब Network Cable से होता है ! इनको Bus भी कहा जाता है ! वैसे यह सब कार्य Wireless Networking से भी होते है अभी हम यहां Wireless के बारे में बात नहीं कर रहे.

Network Operating System – यह ऐसा Software होता है जो Network के सभी Client Computer के बीच संबध तय करता है और उनके बीच सुचना के आवागमन के Control करता है ! यह Software Server में install किया जाता है.

Network Card – यह एक ऐसा सर्किट होता है जो Network केबलो को Client Computer को जोड़ता है ! इस Card की सहायता से Data Sharing बहुत Fast Speed से होता है ! इस Card को Computer Network से जुड़े सभी Computers के Motherboard में लगाया जाता है! इसको Ethernet Card भी कहा जाता है.

Network Topology – यह किसी Network के Computers को आपस में जोड़ने की विशेष पद्धति होती है ! आजकल निम्न चल रही है ;- Star, Ring, Bus आदि !

यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment से हमे जरुर भेजें!
यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो आप हमसे सम्पर्क करें जल्दी ही आप की समस्या का समाधान आपको मिल जायेगा.

Breaking News