31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut in Hindi)

कीबोर्ड शॉर्टकट - इंटरनेट ब्राउज़िंग

कीबोर्ड शॉर्टकट हमेशा से ही कंप्यूटर के अनुभवी उपयोगकर्ताओं की पसंद रहे है, क्यों की ये बहुत से कार्यों को चुटकियों में करके बहुत से समय की बचत करते है।

इससे पहले हमने डॉक्यूमेंट और टेक्स्ट एडिटिंग के लिए उपयोगी 42+ कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची बनाई थी, अभी आइये जानते है कि कौन कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट बनाने में हमारी मदद कर सकते है।

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

यहाँ हमने GOOGLE क्रोम ब्राउज़र में प्रयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है। 

  1. नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए : Ctrl + N 
  2. उसी ब्राउज़र में नई टैब के लिए : Ctrl + T
  3. प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो के लिए : Ctrl + Shift + N
  4. वर्तमान टैब को बंद करने के लिए : Ctrl + F4 या Ctrl + W 
  5. वर्तमान ब्राउज़र विंडो को बंद करने के लिए : Alt + F4
  6. पिछले बंद हुए टैब को फिर से खोलने के लिए : Ctrl  + Shift + T
  7. वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिए : Ctrl + D
  8. ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + H 
  9. डाउनलोड हिस्ट्री देखने के लिए : Ctrl + J
  10. वर्तमान पेज में कुछ खोजने के लिए : Ctrl + F
  11. खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिए : Ctrl + G
  12. खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिए : Shift + Ctrl + G
  13. पिछले पेज पर जाने के लिए : Alt + Left Key
  14. अगले पेज पर जाने के लिए : Alt + Right Key
  15. अगली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Tab
  16. पिछली टैब पर जाने के लिए : Ctrl + Shift + Tab
  17. पेज को रीलोड करने के लिए : Ctrl + R या F5
  18. लोड होते पेज को रोकने के लिए : Esc
  19. किसी भी टैब पर जाने के लिए : Ctrl + नंबर (उदाहरण के लिए - तीसरी टैब पर जाने के लिए Ctrl + 3 दबाएँ)
  20.  ब्राउज़र की एड्रेस बार में जाने के लिए : Ctrl + L या Alt+D या  F6
  21. किसी वेबसाइट को टाइप करते समय अपने आप आगे www. और पीछे .com  लगाने के लिए : Ctrl + Enter
  22. वेब पेज को निचे स्क्रॉल करने के करने के लिए : Space
  23. वेब पेज ऊपर स्क्रॉल करने के लिए : Shift + Space
  24. वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिए : Home
  25. वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिए : End
  26. वेबपेज में ज़ूम करने के लिए : Ctrl और +
  27. वेबपेज में ज़ूम आउट करने के लिए : Ctrl और - 
  28. ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कूकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिए : Ctrl + Shift + Delete
  29. ब्राउज़र को फूल स्क्रीन करने के लिए : F11
  30. वर्तमान वेब पेज के सोर्स कोड को देखने के लिए : Ctrl + U
  31. वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए : Ctrl + P
  32. डेवलपर टूल खोलने के लिए : F12

290 से भी ज्यादा पोर्टेबल सॉफ्टवेयर डाउनलोड, करें एक साथ ? - Hindi Computer trick to download 290+ software

हम अपने कंप्यूटर पर अच्छे अच्छे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके रखना चाहते है, और जब भी कहीं से कोई अच्छा सॉफ्टवेयर मिलता है तो उसे सहेज कर रखना चाहते है, जिससे काम पड़ने पर हम उस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकें|

आज आप यहाँ ऐसी कंप्यूटर ट्रिक सीखेंगे जिसमें एक ही सॉफ्टवेयर की मदद से आप विभिन्न उपयोग के 290 से भी ज्यादा सॉफ्टवेयर एक साथ अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है|

Free Software



कौन कौन से सॉफ्टवेयर डाउनलोड होंगे?


इस एक टूल को डाउनलोड करने के बाद आपके आम कंप्यूटर उपयोग के सभी सॉफ्टवेर जैसे ब्राउज़र, ऑडियो फाइल के सॉफ्टवेर, विडियो सॉफ्टवेर, सीडी डीवीडी सॉफ्टवेर, फाइल मेनेजर, फोटो मेनेजर, फाइल रिकवरी, ग्राफ़िक्स डिजाईन और एडिटिंग, सिस्टम और नेटवर्क टूल्स, पीडीऍफ़ और ऑफिस सॉफ्टवेर जैसे वर्ड फाइल, एक्सेल फाइल इत्यादि के सॉफ्टवेर, एंटी वायरस जैसे सभी सॉफ्टवेर एक साथ इनस्टॉल हो जायेंगे.

इस सॉफ्टवेर के उपयोग का डेमो आप निम्न विडियो पर देख सकते है:



कहाँ करें से सभी सॉफ्टवेयर एक साथ डाउनलोड?

ये  सभी सॉफ्टवेयर आप एक साथ डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर या किसी पोर्टेबल पेन ड्राइव / हार्ड ड्राइव पर इनस्टॉल कर सकते है| 

ये सॉफ्टवेयर पोर्टेबल है,  इसलिए आप इनको अपनी पेन ड्राइव / एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर इनस्टॉल करने के बाद, उस हार्ड ड्राइव को किसी अन्य कंप्यूटर पर वह हार्ड ड्राइव / पेन ड्राइव लगा कर इन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हो|

इन सॉफ्टवेयर को एक साथ डाउनलोड, इनस्टॉल और मैनेज करने वाले टूल का नाम है - "Liberkey (लिबेर की)

इस टूल को डाउनलोड करने और फिर सभी सॉफ्टवेयर एक साथ इनस्टॉल करने के लिए यहाँ जाएँ:

आशा है आपको ये कंप्यूटर टिप्स अच्छा लगा, अपने कमेंट लिख कर अवश्य बताएं, धन्यवाद|

गूगल खोज (GOOGLE SEARCH) की सेटिंग्स के बारे में जाने - Learn Google Settings in Hindi

दुनिया भर में लोग इंटरनेट पर जानकारियां और वेबसाइट खोजने के लिए सबसे ज्यादा GOOGLE का प्रयोग करते है, इतने उपयोगी गूगल सर्च की सेटिंग के बारे में जानना बहुत आवश्यक है।

यहाँ हम जानेंगे की कैसे गूगल खोज की सेटिंग (GOOGLE SEARCH SETTING ) पर जाएँऔर वहां क्या क्या विकल्प मौजूद है।

कैसे जाएँ गूगल की सेटिंग पर ?

इसके लिए आपके पास दो तरीके है:

पहला तरीका : सीधे इस लिंक पर क्लिक करें:

इस लिंक पर क्लिक करने से आप सीधे अपने GOOGLE खोज की सेटिंग पेज पर चले जाएंगे, यदि आपने GOOGLE पर लोगिन नहीं किया हुआ है, तो आपसे लोगिन करने को भी पूछा जा सकता है ताकि आपकी सेटिंग सेव हो सके। 

दूसरा तरीका :
  1. GOOGLE की वेबसाइट पर जाएँ 
  2. वेबसाइट के अंत में नीचे "Settings" पर क्लिक करके > Search Settings पर क्लिक करें 
    यदि आप मोबाइल पर GOOGLE का प्रयोग कर रहे है, तो यह Setting  लिंक गूगल वेबसाइट के फुटर लिंक में पहले लिंक के रूप में मिल जाएगा । 
      

GOOGLE सेटिंग में क्या क्या विकल्प है ?

GOOGLE की Settings > Search Settings पर जाकर आप निम्न प्रकार से GOOGLE SEARCH व्यवहार का आपके कंप्यूटर या मोबाइल के लिए बदल सकते है। 


1. सुरक्षित खोज फ़िल्टर - गूगल सेटिंग


यदि आपके परिवार के लोग और बच्चे आपके कंप्यूटर या GOOGLE कहते से इंटरनेट का प्रयोग करते है, तो इस फ़िल्टर की सेटिंग चालू करने से हिंसक, व्यस्क और अनुचित फोटो सामग्री आपके GOOGLE खोज परिणामों में नहीं दिखाई देगी। 

आपके खोज परिणामों में अनुचित सामग्री न दिखे इसके लिए निम्न चेकबॉक्स पर क्लिक करके इस फ़िल्टर को आप प्रारम्भ कर सकते है:


सेटिंग में किसी भी प्रकार के परिवर्तन के बाद पेज के अंत में जाकर उन्हें सहेजना (Save करना ) न भूलें, यह यहाँ दी गयी सभी सेटिंग के लिए करें । 


2. GOOGLE झटपट अनुमान (Google Instant predictions)

 जब  भी आप GOOGLE में कुछ लिख कर सर्च करना प्रारम्भ करते है, GOOGLE आपका लिखना पूरा होने से पहले ही, उस शब्द से जुड़े अनुमान लगाना प्रारम्भ कर देता है:

GOOGLE झटपट अनुमान

यह आम तौर पर यह आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होता है और आपको सही सामग्री तक जल्दी पहुंचता है।

लेकिन यदि आपके कंप्यूटर का इंटरनेट स्लो है या आप नहीं चाहते की आपको इस प्रकार से सुझाव दिखाए जाएँ, तो आप इसे निम्न सेटिंग से बदल सकते है:

गूगल खोज (GOOGLE SEARCH) की सेटिंग्स


3. GOOGLE खोज पर कुछ खोजते समय कितने परिणाम देखना चाहते है ?

आम तौर पर हम जब भी GOOGLE पर खोज लिख कर खोजते है, तो हमें पहले पन्ने पर 10 लिंक परिणाम दिखाई देते है, उसके बाद वाले परिणामों के लिए हमें अगले पन्नों पर जाना पड़ता है।

google khoj parinam

यदि आप GOOGLE खोज के पहले पन्ने पर दिखाए जाने वाले परिणामों की संख्या बढ़ाना चाहते है, तो निम्न सेटिंग के जाकर आप ऐसा कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे इससे आपका पेज थोड़ा धीमे लोड होगा।

GOOGLE कितने परिणाम setting


4.  व्यक्तिगत / निजी सूचनाएं और जानकारियां

आप बहुत सारी GOOGLE सेवाओं का प्रयोग करते है जैसे जी-ईमेल, गूगल मैप, GOOGLE कैलेंडर, गूगल प्लस इत्यादि, जहाँ आपके व्यक्तिगत जानकारियां और संवाद GOOGLE के सर्वर पर सेव रहते है । 

उदहारण के लिए - अपनी आगामी उड़ानें, रेस्टोरेंट आरक्षण, या नियुक्तियों के बारे में जानकारी

क्या आप चाहते है की जब आप किसी जानकारी के बारे में खोजें , तो GOOGLE आपकी व्यक्तिगत जानकारियां और सूचनाएं खोज परिणाम में न दिखाएँ, तो इसे निम्न सेटिंग पर जाकर बदल सकते है। 



5. GOOGLE परिणाम के लिंक को कहाँ खोलना चाहते हो?

सामान्यतः यदि आप GOOGLE परिणाम के किसी भी लिंक पर क्लिक करेंगे तो वह उसी विंडो में (Open in Same window) खुलता है।

लेकिन यदि आप चाहते हो की, आपके द्वारा क्लिक करने पर हर लिंक अलग ब्राउज़र विंडो में खुले तो उसके लिए आपको निम्न सेटिंग में परिवर्तन करने होंगे ।

GOOGLE परिणाम के लिंक को कहाँ खोलना setting

सेटिंग में परिवर्तन करने के बाद सहेजना (सेव करना) न भूलें

उपरोक्त किसी भी सेटिंग में परिवर्तन करने के बाद, आप पेज में सबसे नीचे जाकर सहेजें या Save बटन पर क्लिक कर अपने सेटिंग परिवर्तनों को सहेजना न भूले:
google khoj setting sahejen


आशा है आपको यह पोस्ट अच्छी और उपयोगी लगी होगी, अपने कमेंट लिख कर अवश्य अवगत करवाएं, धन्यवाद।

ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें !

Mobile Ko Online Recharge Kaise Kare.

यह Hindi Mobile Tricks उन लोगों के लिए है जिनको अभी ऑनलाइन कुछ भी आदान प्रदान करने की अधिक जानकारी नहीं है जैसा की आप जानते हो की Internet ने आज हमारी जिन्दगी कहाँ से कहाँ पंहुचा दी है, अब हमे कही जाने की जरुरत नहीं हम अपने घर से ही पूरी दुनिया से जुड़े रह सकते है और अपने सारे काम Internet की मदद से कर सकते है , आज हम उसी जरुरी कार्य की बात करेंगे जिसे इन्टरनेट ने हमारे लिए बहुत सरल कर दिया है और हमे कही किसी मोबाइल की शॉप पर जाने की जरुरत नहीं हम Internet की मदद से घर बैठें ही अपना Mobile Ko Recharge kar sakte hai.

Internet se Mobile Ko Recharge Karna is Post Me Sikhenge.

Mobile Recharge करने वाली बहुत सी वेबसाइटें आपको मिल जाएगी, जिनकी मदद से आप घर बेठे या अपने मोबाइल की मदद से कहीं भी कभी भी अपना और किसी का भी Mobile Recharge कर सकते है, मुझे सिर्फ दो ही वेबसाइटे पसंद है पहली FreeCharge और PayTM.

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आवश्यक चीजें है-

हमे ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता पड़ेगी..........
ईमेल पता और बैंक खाता ATM और मोबाइल नंबर !

  • Email ID- हमे मोबाइल रिचार्ज करने वाली साईट पर अपना खाता बनाना पड़ता है उसके लिए एक ईमेल पते का होना आवश्यक है.
  • ATM – जब हम ऑनलाइन रिचार्ज करते है किसी साईट से तो हमारे मोबाइल रिचार्ज के रुपए हमारे बैंक खाते से काटे जाते है उसके लिए हमारे पास Net Banking या ATM Card का होना आवश्यक है , जिससे हम अपने रिचार्ज का भुगतान कर सकें.
  • Mobile No. – हमारा एक मोबाइल नंबर भी होना चाहियें क्योंकि इसकी जरुरत हमारे खाते में पड़ती है.
क्या आपको मालूम है आप अपने Andorid Mobile में Free Mobile Balance भी कमा सकते हैं.


अब सीखते है Online Mobile Recharge Kaise Karen.

जैसा की मेने आपको पहले भी बताया था बहुत सी वेबसाइटे है Online Mobile Recharge करने के लिए पर अभी हम FreeCharge से मोबाइल रिचार्ज करना सीखेंगे आप मेरे बताएं अनुसार करते जाएँ यदि आप पहली पर रिचार्ज कर रहे है तो आप अब अच्छी तरह से सिख जायेंगे और सभी वेबसाइटों से रिचार्ज कर पाएंगे.


  • ऊपर दिए गए चित्र में देखें आपको तीर के के ऊपर SIGN IN का बटन है उस पर क्लिक करें.
  • अब अगला पेज खुलेगा उसमे अगर आपका खाता पहले से है तो Login करे या फिर पहले अपना खता बनायें.

  • खाता बनाने के लिए SIGNUP बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरके अपना खता बनायें.
  • अगरआपका खता नहीं है तो आप SIGN UP करें या फिर अपने फेसबुक या गूगल प्लस से भी आप Login कर सकते हैं और यह बहुत सरल भी है. Sign in with Facebook बटन पर क्लिक करे फिर वोफेसबुकपर आपसे परमिशन मांगेगा उसको Allow करें और फिर आप FreeCharge में Login हो जायेंगे.
  • यदि आपका खता पहले से है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते है.
अपने FreeCharge के खाते में Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उसमे जानकारी भरें.
  1. मोबाइल नंबर डाले जिसपर रिचार्ज करना है.
  2. कोनसी कंपनी की SIM है उसे चुने.
  3. कितने रुपए का रिचार्ज करना है वो डालें.
  4. Process to Coupons के बटन पर क्लिक करें.



अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आप देखेंगे की कुछ कूपन दिए हुए है आप चाहे तो उनको चुन करके या फिर Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब जो एक और नया पेज खुलेगा उसपर आपको पेमेंट करना है, यहाँ पर पेमेंट करने के बहुत से तरीके है हम Debit Card को चुनेंगे.

  1. ATM कार्ड के ऊपर जो लिखा हो आप वो Card Type में चुनें.
  2. Card के ऊपर 16 अंको का नंबर होगा वो आप यहाँ डालना है.
  3. Expire Date डाले जो की आपके ATM Card पर दी हुई है.
  4. ATM Card बीचे की और 3अंको की संख्या दी हुई है उसको CCV नंबर कहते है उसे यहाँ डालें.
  5. आपके Card जो नाम कार्ड के मालिक का नाम है वो यहाँ डालें.
  6. Make Payment पर क्लिक करें.

ATM Card की Detail

  • 16 अंको का कार्ड नंबर
  • कार्डखत्म होने की तिथि (Expire Date)
  • Card Holder का नाम (हो सकता है आपके कार्ड में अंकित नहीं हो)
  • Card का प्रकार (Card Type) जो इस डेमो Card में VISA है
अब Make Payment बटन पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
यहाँ पर में अपने PNB के ATM कार्ड से भुगतान कर रहा हु इस लिए ऐसा आ रहा है हो सकता है आपका दूसरा ATM हो तो अलग आएगा, ध्यान रहे यदि आपको मोबाइल आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपके मोबाइल पर एक सन्देश आएगा इस लिए आपके पास वह मोबाइल भी इस समय होना जरुरी है .
अब आपका रिचार्ज हो जायेगा अगर आपको रिचार्ज करते हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना Comment डालें या मुझसे सम्पर्क करें जल्दी ही आपकी मदद की जाएगी हम सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ऑनलाइन ही रहते है अपने सभी दोस्तों की मदद करने के लिए फेसबुक पर लाइक करना न भूलें जिससे आपको हमारी सभी नयी पोस्ट अपने फेसबुक खाते पर मिलती रहेगी या फिर ईमेल द्वारा Subscribe करें.

Download Aadhar Card Online - आधार कार्ड डाउनलोड करें !

अगर आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर नहीं पंहुचा या खो गया तो घबराएं नहीं क्योंकि आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट से अपना दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई वेबसाइट पर जाएँ और इस पोस्ट में दी गई टिप्स को फॉलो करें.

ऐसे करें अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड

1. आधार की वेबसाइट पर जायें


2. Enrollment ID या आधार कार्ड नंबर में से विकल्प चुने


ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है और उसकी मान्यता बिलकुल ओरिजिनल कार्ड की जैसी ही है, आधार कार्ड निकालने के आपके पास दो विकल्प है, या तो UID के द्वारा या EID के द्वारा.

यदि आपकी enrollment id खो गयी है, तो आप निम्न लिंक पर जाकर अपना enrollment id फिर से खोज सकते है:


EID क्या है इसका उपयोग कैसे करें !

EID को हम Enrolment ID भी कहते है यह आपके Enrolment फॉर्म पर लिखी होती है, Enrolment फॉर्म वो फॉर्म है जो आपका आधार कार्ड बनवाने के बाद दिया जाता है , हम इस फॉर्म पर लिखी पूरी जानकारी की जरुरत होगी पूरी जानकारी जैसे : EID नंबर के साथ Date, और Time भी होना जरुरी है.


EID (Enrolment ID) की मदद से आधार कार्ड कैसे निकालें !

सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पर एक फॉर्म होगा हमे इस फॉर्म को भरना है.

चेक करे की “I Have” के आगे “Enrolment ID” पर ही “.” डॉट लगी हुई है.



4. अपनी जानकारियाँ भरें

फिर अपने एनरोलमेंट फॉर्म में से देखकर बिलकुल एक जैसी जानकारी यहाँ फॉर्म में भरें. बिलकुल एक जैसे का मतलब है अगर आपका नाम Enrolment फ्रॉम में गलत है तो यहाँ भी गलत ही भरना होगा. (गलत भरी हुई जानकारी को हम बदल भी सकते है.)



आप यहाँ अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर डाल सकते हैं, आपके पास आधार कार्ड निकलते समय ये मोबाइल होना जरुरी है क्योंकि इस पर एक संदेश आएगा.
Note : एक मोबाइल नंबर से 5-6 पर ही आधार कार्ड निकाला जा सकता है.

5. अपना मोबाइल OTP डालें

मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get One Time Password” पर क्लिक करें. क्लिक करने के 2-3 मिनट बाद तक इंतजार करें आपके मोबाइल पर एक संदेश आएगा इसमें एक कोड आएगा उसे निचे दिए गए “Enter OTP” फिल्ड में भरें. 


Validate and Download पर क्लिक. यदि आपकी दी गई सभी जानकारी सही होगी तो आपका आधार कार्ड क्लिक करते ही PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.


जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाये तो आप उसे खोलेंगे उस समय कंप्यूटर आपसे एक Password की मांग करेगा 

6. आधार पीडीऍफ़ खोलने के लिए निम्न पासवर्ड डालें

  • आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड 8 डिजिट का होगा
  • पहले 4 डिजिट आपके नाम के पहले चार अक्षर अंग्रेजी में कैपिटल अक्षरों में
  • आखिरी 4 डिजिट आपके जन्मतिथि के वर्ष के चार अंक


इसी प्रकार आप अपने आधार कार्ड का नंबर डाल कर भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर के बारे में जाने !

फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर कोनसा है.




बहुत समय हो गया कोई नयी Tricks नहीं डाली कोई Topic नहीं सूझ रहा था कल एक दोस्त के घर गया तो देखा की उसके कंप्यूटर बहुत सारी अच्छी अच्छी मूवीज राखी हुई थी मेरे पास Pen-drive थी सोचा दो चार ले लू पर मेरी एक आदत है में किसी भी कंप्यूटर में अपना Pen-drive लगाने से पहले यह देखता हूँ की उस कंप्यूटर में एंटीवायरस है या नहीं क्योंकि मेरी Pen-drive में हमेसा मेरे काम से सब्म्धित Data रहता है और हो सकता वो सारा Virus की वजह से Delete हो जाये तो जैसे ही मेने देखा की दोस्त के कंप्यूटर में एंटीवायरस नहीं है तो मेने अपना Pen-drive उसके कंप्यूटर में नहीं लगाया बल्कि और तभी मेरे दिमाग में एक आईडिया आया की अपने दोस्त को एक Free और अच्छे एंटीवायरस के बारे में बताऊँ और तभी यह आईडिया भी आया की क्यूँ न आप लोगो को भी इसके बारे में बताऊ !
जिस एंटीवायरस के बारे में आपसे बात कर रहा हूँ यह आपको कहीं और नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर में ही पहले से ही इनस्टॉल हुआ मिलेगा यदि आप निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में डाले हुए है तो जैसे : Windows 7, 8, 8.1, और Windows 10.
सायद आप जानते होंगे की में किस एंटीवायरस की बात कर रहा हूँ यदि नहीं तो बता देता हूँ जी इसमें क्या है.


में Windows Defender की बात कर रहा हूँ जो की ऊपर दिए सभी Operating System में पहले से ही इनस्टॉल होते है और मुफ्त होते है इस Antivirus के फायदे बड़े है.

Windows Defender के बारे में कुछ बाते जो आपको बता दूँ......?


  • यह बिलकुल मुफ्त है.
  • इसको आपको कहीं से Download नहीं करना होता यह पहले से ही आपके कंप्यूटर में Installed होता है.
  • यह सभी प्रकार के Virus से आपके Computer की रक्षा करता है फिर वो चाहे इन्टरनेट से आये या किसी Pen-drive से.
  • दुसरे एंटीवायरस जो की आप इन्टरनेट से डाउनलोड करते है वो फ्रीवेयर होते है और सिर्फ 10% ही वायरस निकाल पते है पर Windows Defender आपके PC को पूरी तरह से Secure रखता है.

  • इसके आपको 7 दिन में इन्टरनेट से Update करना होगा. तभी आपको इसका पूरा लाभ ले पाएंगे.

अब समस्या यह है की यह एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में आपको कहाँ मिलेगा तो परेशान न हो में आपको बताता हूँ आप इसे कैसे ढूंढे.
यदि आप Windows 7 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं......
सबसे पहले Start पर जाएँ और सर्च बॉक्स में टाइप करें (Windows Defender) इसके बाद यह आपके सामने आ जायेग बस इस पर क्लिक करें और इसे एक बार Update कर लेवें और अपने कंप्यूटर को इससे Scan कर लेवें यह अपना काम करना शुरु कर देगा और आपका कंप्यूटर वायरस से मुक्त हो जायेगा.
यदि आप Windows 8, 8.1 या 10 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं........
अपने कीबोर्ड से Windows बटन के साथ Q बटन दबाएँ आपके कंप्यूटर के साइड में एक सर्च बॉक्स खुलेगा उसमे Windows Defender टाइप करें और Update करके Scan कर लेवें.
यह बहुत ही अच्छा Antivirus है में 4 साल से इसका उपयोग कर रहा हूँ और बाकि सभी मुफ्त एंटीवायरस से तो बहुत ही अच्छा है मेने देखा है आजकल लोग Avast Antivirus का सबसे अधिक उपयोग कर रहे है पर में सुच बताऊँ तो मुझे यह बिलकुल भी पसंद नहीं है यह वायरस नहीं भी हो तब भी वायरस बता देता है यदि आप Windows Defender का उपयोग करने की सोच रहे है तो एक बार जरुर करें यदि आपके कंप्यूटर यह Installed नहीं है तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
Free Download Windows Defender.
यदि आप और भी फ्री वाले एंटीवायरस डाउनलोड करना चाहते है तो मेने निचे मोबाइल व् कंप्यूटर दोनों के लिए एंटीवायरस की लिस्ट दी हुई है आप यहाँ से डाउनलोड करें.

फ्री डाउनलोड मोबाइल और कंप्यूटर एंटीवायरस !

Free Antivirus For PC.
Best Antivirus for Android Mobile.
Dr Web’s Mobile Security
यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप मुझसे सम्पर्क करें.
धन्यवाद....?

Breaking News