ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें !

Mobile Ko Online Recharge Kaise Kare.

यह Hindi Mobile Tricks उन लोगों के लिए है जिनको अभी ऑनलाइन कुछ भी आदान प्रदान करने की अधिक जानकारी नहीं है जैसा की आप जानते हो की Internet ने आज हमारी जिन्दगी कहाँ से कहाँ पंहुचा दी है, अब हमे कही जाने की जरुरत नहीं हम अपने घर से ही पूरी दुनिया से जुड़े रह सकते है और अपने सारे काम Internet की मदद से कर सकते है , आज हम उसी जरुरी कार्य की बात करेंगे जिसे इन्टरनेट ने हमारे लिए बहुत सरल कर दिया है और हमे कही किसी मोबाइल की शॉप पर जाने की जरुरत नहीं हम Internet की मदद से घर बैठें ही अपना Mobile Ko Recharge kar sakte hai.

Internet se Mobile Ko Recharge Karna is Post Me Sikhenge.

Mobile Recharge करने वाली बहुत सी वेबसाइटें आपको मिल जाएगी, जिनकी मदद से आप घर बेठे या अपने मोबाइल की मदद से कहीं भी कभी भी अपना और किसी का भी Mobile Recharge कर सकते है, मुझे सिर्फ दो ही वेबसाइटे पसंद है पहली FreeCharge और PayTM.

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आवश्यक चीजें है-

हमे ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता पड़ेगी..........
ईमेल पता और बैंक खाता ATM और मोबाइल नंबर !

  • Email ID- हमे मोबाइल रिचार्ज करने वाली साईट पर अपना खाता बनाना पड़ता है उसके लिए एक ईमेल पते का होना आवश्यक है.
  • ATM – जब हम ऑनलाइन रिचार्ज करते है किसी साईट से तो हमारे मोबाइल रिचार्ज के रुपए हमारे बैंक खाते से काटे जाते है उसके लिए हमारे पास Net Banking या ATM Card का होना आवश्यक है , जिससे हम अपने रिचार्ज का भुगतान कर सकें.
  • Mobile No. – हमारा एक मोबाइल नंबर भी होना चाहियें क्योंकि इसकी जरुरत हमारे खाते में पड़ती है.
क्या आपको मालूम है आप अपने Andorid Mobile में Free Mobile Balance भी कमा सकते हैं.


अब सीखते है Online Mobile Recharge Kaise Karen.

जैसा की मेने आपको पहले भी बताया था बहुत सी वेबसाइटे है Online Mobile Recharge करने के लिए पर अभी हम FreeCharge से मोबाइल रिचार्ज करना सीखेंगे आप मेरे बताएं अनुसार करते जाएँ यदि आप पहली पर रिचार्ज कर रहे है तो आप अब अच्छी तरह से सिख जायेंगे और सभी वेबसाइटों से रिचार्ज कर पाएंगे.


  • ऊपर दिए गए चित्र में देखें आपको तीर के के ऊपर SIGN IN का बटन है उस पर क्लिक करें.
  • अब अगला पेज खुलेगा उसमे अगर आपका खाता पहले से है तो Login करे या फिर पहले अपना खता बनायें.

  • खाता बनाने के लिए SIGNUP बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरके अपना खता बनायें.
  • अगरआपका खता नहीं है तो आप SIGN UP करें या फिर अपने फेसबुक या गूगल प्लस से भी आप Login कर सकते हैं और यह बहुत सरल भी है. Sign in with Facebook बटन पर क्लिक करे फिर वोफेसबुकपर आपसे परमिशन मांगेगा उसको Allow करें और फिर आप FreeCharge में Login हो जायेंगे.
  • यदि आपका खता पहले से है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते है.
अपने FreeCharge के खाते में Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उसमे जानकारी भरें.
  1. मोबाइल नंबर डाले जिसपर रिचार्ज करना है.
  2. कोनसी कंपनी की SIM है उसे चुने.
  3. कितने रुपए का रिचार्ज करना है वो डालें.
  4. Process to Coupons के बटन पर क्लिक करें.



अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आप देखेंगे की कुछ कूपन दिए हुए है आप चाहे तो उनको चुन करके या फिर Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब जो एक और नया पेज खुलेगा उसपर आपको पेमेंट करना है, यहाँ पर पेमेंट करने के बहुत से तरीके है हम Debit Card को चुनेंगे.

  1. ATM कार्ड के ऊपर जो लिखा हो आप वो Card Type में चुनें.
  2. Card के ऊपर 16 अंको का नंबर होगा वो आप यहाँ डालना है.
  3. Expire Date डाले जो की आपके ATM Card पर दी हुई है.
  4. ATM Card बीचे की और 3अंको की संख्या दी हुई है उसको CCV नंबर कहते है उसे यहाँ डालें.
  5. आपके Card जो नाम कार्ड के मालिक का नाम है वो यहाँ डालें.
  6. Make Payment पर क्लिक करें.

ATM Card की Detail

  • 16 अंको का कार्ड नंबर
  • कार्डखत्म होने की तिथि (Expire Date)
  • Card Holder का नाम (हो सकता है आपके कार्ड में अंकित नहीं हो)
  • Card का प्रकार (Card Type) जो इस डेमो Card में VISA है
अब Make Payment बटन पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
यहाँ पर में अपने PNB के ATM कार्ड से भुगतान कर रहा हु इस लिए ऐसा आ रहा है हो सकता है आपका दूसरा ATM हो तो अलग आएगा, ध्यान रहे यदि आपको मोबाइल आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपके मोबाइल पर एक सन्देश आएगा इस लिए आपके पास वह मोबाइल भी इस समय होना जरुरी है .
अब आपका रिचार्ज हो जायेगा अगर आपको रिचार्ज करते हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना Comment डालें या मुझसे सम्पर्क करें जल्दी ही आपकी मदद की जाएगी हम सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ऑनलाइन ही रहते है अपने सभी दोस्तों की मदद करने के लिए फेसबुक पर लाइक करना न भूलें जिससे आपको हमारी सभी नयी पोस्ट अपने फेसबुक खाते पर मिलती रहेगी या फिर ईमेल द्वारा Subscribe करें.

Download Aadhar Card Online - आधार कार्ड डाउनलोड करें !

अगर आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर नहीं पंहुचा या खो गया तो घबराएं नहीं क्योंकि आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट से अपना दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई वेबसाइट पर जाएँ और इस पोस्ट में दी गई टिप्स को फॉलो करें.

ऐसे करें अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड

1. आधार की वेबसाइट पर जायें


2. Enrollment ID या आधार कार्ड नंबर में से विकल्प चुने


ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है और उसकी मान्यता बिलकुल ओरिजिनल कार्ड की जैसी ही है, आधार कार्ड निकालने के आपके पास दो विकल्प है, या तो UID के द्वारा या EID के द्वारा.

यदि आपकी enrollment id खो गयी है, तो आप निम्न लिंक पर जाकर अपना enrollment id फिर से खोज सकते है:


EID क्या है इसका उपयोग कैसे करें !

EID को हम Enrolment ID भी कहते है यह आपके Enrolment फॉर्म पर लिखी होती है, Enrolment फॉर्म वो फॉर्म है जो आपका आधार कार्ड बनवाने के बाद दिया जाता है , हम इस फॉर्म पर लिखी पूरी जानकारी की जरुरत होगी पूरी जानकारी जैसे : EID नंबर के साथ Date, और Time भी होना जरुरी है.


EID (Enrolment ID) की मदद से आधार कार्ड कैसे निकालें !

सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पर एक फॉर्म होगा हमे इस फॉर्म को भरना है.

चेक करे की “I Have” के आगे “Enrolment ID” पर ही “.” डॉट लगी हुई है.



4. अपनी जानकारियाँ भरें

फिर अपने एनरोलमेंट फॉर्म में से देखकर बिलकुल एक जैसी जानकारी यहाँ फॉर्म में भरें. बिलकुल एक जैसे का मतलब है अगर आपका नाम Enrolment फ्रॉम में गलत है तो यहाँ भी गलत ही भरना होगा. (गलत भरी हुई जानकारी को हम बदल भी सकते है.)



आप यहाँ अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर डाल सकते हैं, आपके पास आधार कार्ड निकलते समय ये मोबाइल होना जरुरी है क्योंकि इस पर एक संदेश आएगा.
Note : एक मोबाइल नंबर से 5-6 पर ही आधार कार्ड निकाला जा सकता है.

5. अपना मोबाइल OTP डालें

मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get One Time Password” पर क्लिक करें. क्लिक करने के 2-3 मिनट बाद तक इंतजार करें आपके मोबाइल पर एक संदेश आएगा इसमें एक कोड आएगा उसे निचे दिए गए “Enter OTP” फिल्ड में भरें. 


Validate and Download पर क्लिक. यदि आपकी दी गई सभी जानकारी सही होगी तो आपका आधार कार्ड क्लिक करते ही PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.


जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाये तो आप उसे खोलेंगे उस समय कंप्यूटर आपसे एक Password की मांग करेगा 

6. आधार पीडीऍफ़ खोलने के लिए निम्न पासवर्ड डालें

  • आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड 8 डिजिट का होगा
  • पहले 4 डिजिट आपके नाम के पहले चार अक्षर अंग्रेजी में कैपिटल अक्षरों में
  • आखिरी 4 डिजिट आपके जन्मतिथि के वर्ष के चार अंक


इसी प्रकार आप अपने आधार कार्ड का नंबर डाल कर भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

सट्टा का नंबर निकालने के तरीके - Satta Ka Number Nikalne Ka Tarika Sikhen !

सट्टा का नंबर निकालने के तरीके - Satta Ka Number Nikalne Ka Tarika Sikhen !

Betting Knowledge in Hindi ! आइये सीखें मटका कैसे खेलें !

Aaiye Jane vo tarike jo satta ka number nikalne me kaam aate hai aur sikhen ki Matka Kaise Khele Jaise Log Aam Tor Par Satta Bhi Kehate Hai.

इंडिया में और जो लोग हिंदी भाषा जानते है वहां “Betting” को सट्टा (Satta) कहते है, सट्टा(Matka Ka Khel) कभी सट्टा के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह इसी नाम से सबसे पहले लोगों में मशहूर हुआ था.
इस Tips में हम Ratan Matka Tips Tody, Makta Tips and Tricks, Kalyan Matka Tips Today आदि के बारे में जानेंगे !

अगर आप इस खेल और Casino में“Betting” लगाने में Intrested है तो आपपेज के आखिरी में दी गई वेबसाइट विजिट करें आपको और अधिक जानकारी मिलेगी.
असली धन राशि में Online Satta (Matka) खेलने के लिए इन्टरनेट पर कहाँ जाएँ.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस समय Satta (Betting) इंडिया में गैर कानूनी है फिर भी यह बड़ा कारोबार है. ज्यादातर इंडियन लोकल सट्टेबाजों के साथ शर्त लगते है. क्रिकेट और बाकि खेल या Casino पर शर्त लगाने के लिए अभी हाल ही में इन्टरनेट पर www.bet365.com जैसी वेबसाइट लोकप्रिय बन गए है. ऑनलाइन लाटरी और भी लोकप्रिय और लुभावना बन गया है क्योंकि उसमे सभी International लेवल की लाटरी कोशामिल किया जाता है इस लिए जो खिलाडी इंडिया से खेल रहा है वोह अपने दाव को प्रणाली सौदे को सिर्फ लाटरी कार्ड उठा के सबसे बड़ा Jackpot जीत सकता है. अमेरिका और यूरोप देशों में Jackpot की रकम 100 लाखयूरो या USD में होती है जिनकी तुलना में इंडिया में Jackpot की रकम छोटी होती है. playhuglottos.com पर दिया गया संकलन और देशों की सूचि इसका उदाहरण है.

अब जानते है मटका कैसे खेलें ! Matka Kaise Khela Jata Hai.

Matka एक बहुत ही सरल खेल है और मूलभूत रूप से वो लाटरी का ही एक प्रकार है. यह खेल की स्थापना रतन खत्री द्वारा 70 के दशक में की गई थी और यह खेल 90 के दशक तक बहुत फेमस बना रहा. आजकल यह खेल बहुत कम ही खेला जाता है. ज्यादातर यह इंडिया और पाकिस्तान के क्षेत्रों में ही खेला जाता है. आजकल अधिकाँश लोग Matka के बदले लाटरी खेल खेलना ज्यादा पसंद करते है. अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर जाएँ..........Read More

संख्याओं का चयन कैसे करें : (Ratan Matka Tips Tody)

इस खेल में आपको 0-9 के बेच में से किसी भी तीन संख्याओं का चयन करना होता है.
उदाहरण के तौर पर आपने अक्रामत तरीके से 5,3 और 6 संख्याओं का चयन किया. खेल को और भी रोचक बनाने के लिए यह in संख्याओं को जोड़ दिया जाता है (जैसे: 5+3+6+) और आखिरी संख्या दी जाती है. इसे उदाहरण: में वोह संख्या 14 है. आपको इस संख्या का सिर्फ आखिरी एक अंक ही इस्तेमाल करना है. इस उदाहरण में वो अंक 4 है. अब आपको प्रथम ड्रा होगा 5,3,6,*4.

संख्याओं का दूसरा समूह भी निकाला जाता है जो पहले ड्रा की तरह ही निकाला जाता है.
उदाहरण के तौर पर मान लो की संख्याएँ 8,2 और 8 है. अब इनका जोड़ 18 होता है और हम इस संख्या का आखिरी अंक ही इस्तेमाल करते है इस लिए हमारा दूसरा ड्रा होगा 8,2,8,*8.
ऊपर दिया गया चित्र देखें हमारा अंतिम कार्ड कुछ ऐसा दिखेगा :5,3,6,*4x8,2,2*8 यहाँ पर उसका उदाहरण भी दिया गया है.

अब जाने आप कैसे जीतते हो ! (Makta Tips and Tricks)

मटका सट्टा में जितने के लिए आपके पास विविध विकल्प रहते है और इसमें Payouts का रेट 9/1 से लेकर 999/1 तक रहता है. आप सभी संख्याओं के पसंद किये जाने की सम्पूर्ण संभावना पर दाव लगा सकते है जो प्रथम या आखिरी या फिर दुसरे किसी प्रकार से दाव लगा सकते है जसी Matka सट्टेबाजी स्वीकार करता हो. इसी वजह से यह खेल बड़ा लुभावना बन सकता है क्योंकि इनाम की रकम गुणा होती है और यह खेल केवल संभावना पर आधार रखता इसलिए इसे महात नहीं किया जा सकता. इसमें जितने के लिए बस किस्मत चाहिए लेकिन बहुत से लोग अपने संख्याओं को लेकर अंधविश्वासी होते है और वो सिर्फ वही संख्या पर खेलते है, जैसे लाटरी खेलों में होता है.

शुल्क और अनुपात ! (Kalyan Matka Tips Today )

आप जीतेंगे ऐसा मान के चलते हो आपकी दाव पर लगाई गई कुल धन राशि में से सट्टेबाज ज्यादा से ज्यादा केवल 5% राशि शुल्क के तौर पर ले सकते है. क्योंकि यह खेल पूर्ण रूप से किस्मत पर निर्भर है, सट्टेबाजी और दाव लगाने वाला, इनाम से किसी का भी पलड़ा भारी नहीं हो इस लिए सट्टेबाजी दाव पर लगाई गए हर एक रु पर 5% से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकता.
अगर कोई एक संख्या या संख्याओं के संचय के ऊपर बड़ी भारी मात्र में दाव लगाया गया है और अगर वही संख्याएं उठायीं जाती है तो सट्टेबाजी की भाग जाने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि वो शायद इनाम की इतनी बड़ी रकम चूका नहीं पायेगा.
आमतोर पर रात को 9 बजे और 12 बजे पर कार्ड और संख्याएँ निकाली जाती है और विजेता के नाम भी उसी वक़्त घोषित किये जाते है.

इनाम की रकम कुछ इस तरह गिनी जाती है. 10 रुपया की शर्त का उदाहरण देता हूँ: 

आपके द्वारा चयन किये गया प्रथम अंक ड्रा में निकाला जाता है : 9x10 रु(आपकी शर्त की राशि =90रु)
आपके द्वारा चयन किया गया दूसरा ड्रा में निकाला जाता है: 9x10 रु (आपकी शर्त की राशि =90रु)
आपके ड्रा चयन की गई संख्याओं में से मध्य की संख्या और प्रथम नंबर सही मेल में निकली जाती है: 90x10 रु(आपकी शर्त की राशि=900रु)

Satta –मटका का निष्कर्ष कैसे किया जाता है !

रतन खत्री के पुराने दिनों को याद रखने वाले बहुत से उत्साही खिलाडी भी यह खेल खेलने में रूचि रखते है. पहले के दिनों के मुकाबले आज इस खेल की लोकप्रियता में बहुत कमी आ गई है और आजकल लोग मोबाइल के द्वारा क्रिकेट के खेल पर या फिर सट्टेबाजो के साथ इन्टरनेट पर लाइव Casino पर त्वरित गति से चलने वाले खेल पर शर्त लगाना ज्यादा पसंद करते है. Matka King के नाम से प्रशिद्ध हो चूका रतन खत्री का क्या हुआ. 1995 मेंगिरफ्तार होने के बाद उसको अपने खेल बंद करना पड़ा और आजकल दुसरे अपराधी यह खेल को चला रहे है जसी वो बहुत ही पसंद करता तह. आजकल रतन खत्री रेसट्रैक पर रेसिंग पर 5-10 रु की शर्त लगाते हुए दिखता है. ऐसी असीम बुलंदियों को छु कर निचे ज़मीन पर गिर जाने के बावजूद सट्टा खेल के प्रसंशकों के बिच रतन खत्री का नाम आज भी प्रसिद्ध है.
सट्टा मटका की अधिक से अधिक जानकारी के लिए यहाँ निचे क्लिक करें.

All Update Of Satta Matka ! Kalyan Matka ! Tips and Tricks

Breaking News