फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर के बारे में जाने !

फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर कोनसा है.




बहुत समय हो गया कोई नयी Tricks नहीं डाली कोई Topic नहीं सूझ रहा था कल एक दोस्त के घर गया तो देखा की उसके कंप्यूटर बहुत सारी अच्छी अच्छी मूवीज राखी हुई थी मेरे पास Pen-drive थी सोचा दो चार ले लू पर मेरी एक आदत है में किसी भी कंप्यूटर में अपना Pen-drive लगाने से पहले यह देखता हूँ की उस कंप्यूटर में एंटीवायरस है या नहीं क्योंकि मेरी Pen-drive में हमेसा मेरे काम से सब्म्धित Data रहता है और हो सकता वो सारा Virus की वजह से Delete हो जाये तो जैसे ही मेने देखा की दोस्त के कंप्यूटर में एंटीवायरस नहीं है तो मेने अपना Pen-drive उसके कंप्यूटर में नहीं लगाया बल्कि और तभी मेरे दिमाग में एक आईडिया आया की अपने दोस्त को एक Free और अच्छे एंटीवायरस के बारे में बताऊँ और तभी यह आईडिया भी आया की क्यूँ न आप लोगो को भी इसके बारे में बताऊ !
जिस एंटीवायरस के बारे में आपसे बात कर रहा हूँ यह आपको कहीं और नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर में ही पहले से ही इनस्टॉल हुआ मिलेगा यदि आप निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में डाले हुए है तो जैसे : Windows 7, 8, 8.1, और Windows 10.
सायद आप जानते होंगे की में किस एंटीवायरस की बात कर रहा हूँ यदि नहीं तो बता देता हूँ जी इसमें क्या है.


में Windows Defender की बात कर रहा हूँ जो की ऊपर दिए सभी Operating System में पहले से ही इनस्टॉल होते है और मुफ्त होते है इस Antivirus के फायदे बड़े है.

Windows Defender के बारे में कुछ बाते जो आपको बता दूँ......?


  • यह बिलकुल मुफ्त है.
  • इसको आपको कहीं से Download नहीं करना होता यह पहले से ही आपके कंप्यूटर में Installed होता है.
  • यह सभी प्रकार के Virus से आपके Computer की रक्षा करता है फिर वो चाहे इन्टरनेट से आये या किसी Pen-drive से.
  • दुसरे एंटीवायरस जो की आप इन्टरनेट से डाउनलोड करते है वो फ्रीवेयर होते है और सिर्फ 10% ही वायरस निकाल पते है पर Windows Defender आपके PC को पूरी तरह से Secure रखता है.

  • इसके आपको 7 दिन में इन्टरनेट से Update करना होगा. तभी आपको इसका पूरा लाभ ले पाएंगे.

अब समस्या यह है की यह एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में आपको कहाँ मिलेगा तो परेशान न हो में आपको बताता हूँ आप इसे कैसे ढूंढे.
यदि आप Windows 7 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं......
सबसे पहले Start पर जाएँ और सर्च बॉक्स में टाइप करें (Windows Defender) इसके बाद यह आपके सामने आ जायेग बस इस पर क्लिक करें और इसे एक बार Update कर लेवें और अपने कंप्यूटर को इससे Scan कर लेवें यह अपना काम करना शुरु कर देगा और आपका कंप्यूटर वायरस से मुक्त हो जायेगा.
यदि आप Windows 8, 8.1 या 10 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं........
अपने कीबोर्ड से Windows बटन के साथ Q बटन दबाएँ आपके कंप्यूटर के साइड में एक सर्च बॉक्स खुलेगा उसमे Windows Defender टाइप करें और Update करके Scan कर लेवें.
यह बहुत ही अच्छा Antivirus है में 4 साल से इसका उपयोग कर रहा हूँ और बाकि सभी मुफ्त एंटीवायरस से तो बहुत ही अच्छा है मेने देखा है आजकल लोग Avast Antivirus का सबसे अधिक उपयोग कर रहे है पर में सुच बताऊँ तो मुझे यह बिलकुल भी पसंद नहीं है यह वायरस नहीं भी हो तब भी वायरस बता देता है यदि आप Windows Defender का उपयोग करने की सोच रहे है तो एक बार जरुर करें यदि आपके कंप्यूटर यह Installed नहीं है तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
Free Download Windows Defender.
यदि आप और भी फ्री वाले एंटीवायरस डाउनलोड करना चाहते है तो मेने निचे मोबाइल व् कंप्यूटर दोनों के लिए एंटीवायरस की लिस्ट दी हुई है आप यहाँ से डाउनलोड करें.

फ्री डाउनलोड मोबाइल और कंप्यूटर एंटीवायरस !

Free Antivirus For PC.
Best Antivirus for Android Mobile.
Dr Web’s Mobile Security
यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप मुझसे सम्पर्क करें.
धन्यवाद....?

What is Diode Learn in Hindi !

What is Diode Learn in Hindi ! Learn Basic Electronics in Hindi

डायोड (Diode) क्या है ?


What is Diode Learn in Hindi

P तथा N प्रकार के सेमीकंडक्टर पदार्थ के एक –एक भाग को मिलाने से बनने वाला वह सयुक्त पदार्थ जिसके N टाइपभाग में अतरिक्त इलेक्ट्रान और P टाइप भाग में होल्स रहते है ! लेकिन उन दोनों के बिच में एक उदासीन क्षेत्र संधि बाधा होता है, डायोड कहलाता है.
डायोड का P टाइपभागएनोड और N टाइप भाग केथोड़ कहलाता है डायोड साधारणतया इलेक्ट्रॉन्स का आवागमन नहीं होता यदि करंट का बहाव करना होता हो तो बाहरी विभव (Voltage) का उचित दिशा और उचित मात्रा में प्रयोग करना पड़ता है !
डायोड में धारा प्रवाह :-
डायोड को बैटरी से दो प्रकार से जोड़ा जाता है ! प्रथम डायोड के एनोड को बैटरी के निगेटिव सिरे से और केथोड़ को पॉजिटिव सिरे से ! दूसरा तरीका, डायोड के एनोड पर बैटरी का पॉजिटिव सिरा और केथोड़ पर नेगिटिव सिरा !

Learn All About Capacitor/Condenser in Hindi !

Learn All About Capacitor/Condenser in Hindi !

What is Capacitor Learn in Hindi ! Learn Basic Electronics in Hindi

कैपसिटर (Capacitor) क्या है और इसके कार्य?

प्रशिद्ध बिर्टिश वेज्ञानिक माइकल फैराडे ने 18वीं सदी के बाद विधुत और Capacitor की प्रकर्ति का निर्धारण किया तथा उसके बाद ही कैपेसिटेन्स की इकाई को फैराडे नाम दिया गया !
आजकल कनडेंसर को Capacitor कहा जाता है ! इसका कार्य विधुत उर्जा को इकट्टा करना तथा उसे पुन : प्रदान कर देना अथार्थ “विधुत को चार्ज और डिस्चार्ज करना है”


Work of Capacitor ! कैपेसिटर के कार्य.

1. D.C सप्लाई को रोकना और A.C को पास करना.
2. दो विभागों को जोड़ना (Coupling).
3. अवांछित फ्रीक्वेंसी को ग्राउंड करना (By Pass)
4. किसी विभाग कोवांछित सिग्नल देना (Feed Through)
5. तरंग का आकार उलटना
6. डिले टाइम उत्त्पन्न करना
7. सिगनल का तुलनात्मक अध्यन करना
8. दो विभागों में अलगाव पैदा करना
वास्तव में कैपेसिटर एक टंकी की तरह कार्य करता है. जिस प्रकार टंकी में पानी को इकट्टा किया जा सकता है, ठीक उसी तरह Capacitor में विधुत को इकट्टा किया जाता है ! इसे Capacitor को चार्ज होना कहते है.

What is Resistance in Hindi !

What is Resistance Learn in Hindi ! Learn Basic Electronics in Hindi



रेजिस्टेंस(Resistance) क्या है ?


किसी वस्तु या पधार्थ के द्वारा करेंट के बहाव (Flow) में उत्पन्न की गई रुकावट को प्रतिरोध या रेजिस्टेंस (Resistance) कहते है!
इसे R से प्रदर्शित किया जाता है ! Resistance नापने की इकाई ओहम है ! ओहम एक छोटी इकाई है ! इसकी बड़ी इकाईया किलो ओहम और मेगा ओहम है ?
नापने की इकाई
100 ओहम= 1 किलो ओहम
1000 = 1 मेगा ओहम
भिन्न-भिन्न पदार्थ की प्रतिरोधक क्षमता भी भिन्न -1 होती है ! इसके अलावा इनकी प्रतिरोधकता का परिणाम भी भिन्न-2 होता है !
कुछ पदार्थ पर्तिरोधकता के परिणाम सवरूप विधुत धारा (Current) में रुकावट उत्त्पन्न करने के अलावा कुछ ताप (Heat) या प्रकाश (Light) भी उत्त्पन्न करते है !

What is Multimeter in Hindi !

What is Multi meter Learn in Hindi ! Learn Basic Electronics in Hindi


मल्टीमीटर (Multi meter) क्या है ?


विधुत का दबाव (V) नापने के लिए वाल्टमीटर (Voltmeter), विधुत धारा (C) नापने के लिए एम्पीयर मीटर तथा अवरोध (R) नापने के लिए ओहम (Resistance) मीटर काम में लिया जाता है | लेकिन जब in तीनो को एक ही मीटर द्वारा नापा जा सकता हो वह मीटर मल्टीमीटर कहलाता है !
मल्टीमीटर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल दोनों क्षेत्रो के सामान रूप में उपयोगी होता है | इसके द्वारा दबाव (Voltage) प्रवाह (Current) व अवरोध (Resistance) के अलावा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक ओया इलेक्ट्रिक पुर्जो की जाच भी की जा सकती है ?


What is Power Learn in Hindi !

What is Power Learn in Hindi ! Learn Basic Electronics in Hindi


पॉवर (Power) क्या है ?


वोल्टेज (Voltage) और करेन्ट के गुणनफल को पॉवर (Power) कहते है पॉवर की ईकाई वाट (Walt) है और इसे संक्षेप में W में लिखते है !

Breaking News