अपने USB (Pen-Drive) की Speed कैसे बढ़ाएं

अपने Pen-Drive की Speed कैसे बढ़ाएं !
Apne USB (Pen-Drive) Ki Copy/Paste Speed Badhayen.

नमस्कार क्या आपका Pen-Drive बहुत धीमी गति से कार्य करता है यदि हाँ तो अपनाये ये Tips जो की में आपको इस पोस्ट में माध्यम से बताने जा रहा हूँ.

जैसा की आप जानते होंगे की USB (Pen-Drive) एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेर की मदद से बनी है बहुत सी कंपनीया अलग-अलग गति (Speed) और भंड़ारण (Storage) वाली USB (Pen-Drive) बनती है पर अधिक से अधिक पैसे कमाने के लिए इनकी रेट भी Speed और Storage के अनुसार अलग अलग रखती है जो सस्ते होते है उनके कम फायदे होते है और जो महंगे होते है उनके अधिक फायदे होते है जिसमे सबसे एहम है इनकी Speed हम जब भी कोई फाइल, गाना, विडियो , चित्र आदि एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में डालते है तो हमे इसकी Speed का अंदाजा हो जाता है ज्यादातर इनकी Speed कम ही होती है, वैसे इनकी Speed कम होने का कारण आपका डाटा भी हो सकता है जो की आप Copy/Paste करना चाहते है जैसे यदि आप कोई संगीत की फाइल कॉपी करेंगे तो जल्दी हो जाएगी और यदि कोई सॉफ्टवेर करेंगे जिसमे अधिक फाइल है तो समय लगेगा अब यदि आप अपना कार्य अपनी Pen-Drive से जल्दी करवाना चाहते है तो निचे दिए गए टिप्स आजमायें अच्छे परिणाम आयेंगे मेने खुद पहले यह टेस्ट किया है उसके बाद आप के साथ शेयर किया है.

Pen-Drive की Speed कैसे बढ़ाएं आइये जानते है.

Pen-Drive ko Format Kaise Karen.
  • सबसे पहले अपनी Pen-Drive को NTFS में फॉर्मेट करें.
  • Pen-Drive को अपने कंप्यूटर से जोड़ें
  • My Computer में Pen-Drive वाले Icon पर Right क्लिक करें और फॉर्मेट के ऑप्शन को चुनें .....उसके बाद आपके सामने फॉर्मेट का एक बॉक्स खुलेगा ....वहां से फाइल सिस्टम से निचे लिस्ट पर क्लिक करें और NTFS को चुनें और फॉर्मेट पर क्लिक करें.

नियमित रूप से त्रुटीयों की जाँच करें


  • अपनी Pen-Drive को अपने कंप्यूटर से जोड़ें
  • माय कंप्यूटर में Pen-Drive वाले आइकॉन पर राईट क्लिक करें और “Properties” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने बॉक्स खुलेगा वह से Tools को चुनें और Check Now बटन पर क्लिक करें यदि आप विंडोज 7 उपयोग में ले रहे हैं एक और बॉक्स सामने आएगा.
  • बॉक्स में दोनों आप्शन को सेलेक्ट करके स्टार्ट बटन को दबाएँ
कुछ समय प्रतीक्षा करें यह आपकी Pen-Drive की संभी समस्याओं को सही करके आपको बता देगा.


यदि आप यह कार्य मेरे बताये अनुसार कर लेते है तो आपकी Pen-Drive की स्पीड 99% बढ़ेगी यदि आपको यह करते हुए किसी प्रकार की समस्या होती है तो अपना कमेंट डालें.

How to Use Art Tools of Photoshop in Hindi

फोटोशॉप में आर्ट टूल का उपयोग ! Using Art Tools in Photoshop.

Photoshop मुख्यतः Image Editor प्रोग्राम है अथार्थ इसमें कैमरों द्वारा खीचें गए Photo को सम्पादित किया जाता है लेकिन फिर भी इसमें अनेक ऐसे Tool है जिनकी सहायता से आप बिलकुल खाली Canvas में प्रारंभ करके कलाचित्र तैयार कर सकते है , जैसे की किसी भी Graphic Programमें किया जा सकता है !


फोटोशॉप में निम्न लिखित आर्ट टूल उपलब्ध है –


  • हीलिंग ब्रश (Healing Brush) तथा पैच (Patch)
  • पेंट ब्रश (Paintbrush)
  • पेंसिल(Pencil)
  • रबर स्टाम्प (Rubber Stamp)
  • हिस्ट्री ब्रश (History Brush) तथा आर्ट हिस्ट्री ब्रश (Art History Brush)
  • इरेज़र (Eraser), बैकग्राउंड इरेज़र (Background Eraser) तथा मैजिक इरेज़र (Magic Eraser)
  • ग्रेडिएंट (Gradient)
  • पेंट बकेट (Paint Bucket)
  • ब्लर (Blur), शार्पिन (Sharpen) तथा स्मज (Smudge)
  • डॉज (Dodge), बर्न (Burn) तथास्पंज(Sponge)
  • आईड्रॉपर (Eyedropper)
  • ब्रश पैलेट (Brushes Palette)
विभिन्न प्रकार के ब्रश टूलों का उपयोग करने से पहले हम ब्रश पैलेट को जन लेना चाहये , जब आप किसी ऐसे टूल को चुनते है जो ब्रश आकार का उपयोग करता है तो उस टूल के Options बार में उसके दाएँ छोर पर इस पैलेट के लिए एक टोंगल बटन उपलब्ध होता जिसको क्लिक करने से ब्रश पैलेट (निचे दिया गया चित्र देखें) की तरह खुल जाता है.
ब्रश पैलेट Image
इस पैलेट में से आप अपनी पसंद की मोटाई और गुणों वाला ब्रश चुन सकते है ! यदपि प्रत्येक टूल के अपने अलग विकल्प भी होते है , लेकिन यह पैलेट लगभग प्रत्येक आर्ट टूल के साथ कार्य करता है !
ब्रश पैलेट में आप दिए हुए आकारों के ब्रश में से कोई भी ब्रश क्लिक करके चुन सकते है आप किसी चुने हुए ब्रश के गुणों में आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन कर सकते है ! किसी ब्रश के लिए सामान्यतया मोटाई (Thickness) कठोरता (Hardness), अन्तराल (Spacing), कोण(Angle), गोलाई(Roundness) आदि गुण सेट किये जाते है !

Photo Cutting and Copying in Photoshop in Hindi

फोटोशोप में फोटो को कट करना और पेस्ट करना.

विंडोज आधारित अन्य प्रोग्रामो की तरह ही आप फोटोशॉप (Photoshop) में भी चित्र या उनके भागो को काट (Cut) या नक़ल (Copy) करके चिपका (Paste) कर सकते है ! ये आदेश अन्य प्रोग्रामों की तरह Edit मेनू में पाए जाते है ! इनके लिए आप क्रमशः Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V शॉर्टकट आदेश भी दे सकते है.

इन सुविधाओं का उपयोग करके आप चित्र से कोई वस्तु लेकर दुसरे चित्र पर चिपकाकर मनचाहा तीसरा चित्र बना सकते है, निचे दिए गए चित्र में से हमने Lasso Tool की मदद से एक लड़के का चित्र लिया है.
  • उस चित्र को खोलिये जिसमे लड़के का फोटो है !
  • ऊपर बताई गई विधियों में से किसी भी उचित विधि से लड़के के चित्र को चुन लीजिए !
  • Edit मेनू में Copy आदेश दीजिए अथवा कण्ट्रोल के साथ(Ctrl+C) बटन दबाएँ, इससे वह चित्र क्लिपबोर्ड में नक़ल हो जायेगा !
  • अब उस प्राकर्तिक दृश्य वाले चित्र को खोलिये जिस पर लड़के का फोटो चिपकाना है !
  • Edit मेनू में Paste आदेश दीजिए अथवा कण्ट्रोल के साथ (Ctrl+V) बटन दबाएँ , इससे वह चित्र क्लिपबोर्ड से उस चित्र पर पेस्ट कर दिया जायेगा !
  • टूल बॉक्स में से मूव टूल को क्लिक करके उस फोटो को माउस पॉइंटर द्वारा पकड़कर सरकाईए और चित्र में उचित स्थान पर सेट किजिये !
  • पीछे बताई जा चुकी विधि से इस चित्र को सुरक्षित कर दीजिए !
यदि फोटोशॉप पर कार्य करते हुए आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना कमेंट निचे डालें या सम्पर्क डिब्बे की मदद से मुझे अपनी समस्या भेजें जल्दी ही आपसे सम्पर्क करूँगा.

ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें !

Mobile Ko Online Recharge Kaise Kare.

यह Hindi Mobile Tricks उन लोगों के लिए है जिनको अभी ऑनलाइन कुछ भी आदान प्रदान करने की अधिक जानकारी नहीं है जैसा की आप जानते हो की Internet ने आज हमारी जिन्दगी कहाँ से कहाँ पंहुचा दी है, अब हमे कही जाने की जरुरत नहीं हम अपने घर से ही पूरी दुनिया से जुड़े रह सकते है और अपने सारे काम Internet की मदद से कर सकते है , आज हम उसी जरुरी कार्य की बात करेंगे जिसे इन्टरनेट ने हमारे लिए बहुत सरल कर दिया है और हमे कही किसी मोबाइल की शॉप पर जाने की जरुरत नहीं हम Internet की मदद से घर बैठें ही अपना Mobile Ko Recharge kar sakte hai.

Internet se Mobile Ko Recharge Karna is Post Me Sikhenge.

Mobile Recharge करने वाली बहुत सी वेबसाइटें आपको मिल जाएगी, जिनकी मदद से आप घर बेठे या अपने मोबाइल की मदद से कहीं भी कभी भी अपना और किसी का भी Mobile Recharge कर सकते है, मुझे सिर्फ दो ही वेबसाइटे पसंद है पहली FreeCharge और PayTM.

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आवश्यक चीजें है-

हमे ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता पड़ेगी..........
ईमेल पता और बैंक खाता ATM और मोबाइल नंबर !

  • Email ID- हमे मोबाइल रिचार्ज करने वाली साईट पर अपना खाता बनाना पड़ता है उसके लिए एक ईमेल पते का होना आवश्यक है.
  • ATM – जब हम ऑनलाइन रिचार्ज करते है किसी साईट से तो हमारे मोबाइल रिचार्ज के रुपए हमारे बैंक खाते से काटे जाते है उसके लिए हमारे पास Net Banking या ATM Card का होना आवश्यक है , जिससे हम अपने रिचार्ज का भुगतान कर सकें.
  • Mobile No. – हमारा एक मोबाइल नंबर भी होना चाहियें क्योंकि इसकी जरुरत हमारे खाते में पड़ती है.
क्या आपको मालूम है आप अपने Andorid Mobile में Free Mobile Balance भी कमा सकते हैं.


अब सीखते है Online Mobile Recharge Kaise Karen.

जैसा की मेने आपको पहले भी बताया था बहुत सी वेबसाइटे है Online Mobile Recharge करने के लिए पर अभी हम FreeCharge से मोबाइल रिचार्ज करना सीखेंगे आप मेरे बताएं अनुसार करते जाएँ यदि आप पहली पर रिचार्ज कर रहे है तो आप अब अच्छी तरह से सिख जायेंगे और सभी वेबसाइटों से रिचार्ज कर पाएंगे.


  • ऊपर दिए गए चित्र में देखें आपको तीर के के ऊपर SIGN IN का बटन है उस पर क्लिक करें.
  • अब अगला पेज खुलेगा उसमे अगर आपका खाता पहले से है तो Login करे या फिर पहले अपना खता बनायें.

  • खाता बनाने के लिए SIGNUP बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरके अपना खता बनायें.
  • अगरआपका खता नहीं है तो आप SIGN UP करें या फिर अपने फेसबुक या गूगल प्लस से भी आप Login कर सकते हैं और यह बहुत सरल भी है. Sign in with Facebook बटन पर क्लिक करे फिर वोफेसबुकपर आपसे परमिशन मांगेगा उसको Allow करें और फिर आप FreeCharge में Login हो जायेंगे.
  • यदि आपका खता पहले से है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते है.
अपने FreeCharge के खाते में Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उसमे जानकारी भरें.
  1. मोबाइल नंबर डाले जिसपर रिचार्ज करना है.
  2. कोनसी कंपनी की SIM है उसे चुने.
  3. कितने रुपए का रिचार्ज करना है वो डालें.
  4. Process to Coupons के बटन पर क्लिक करें.



अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आप देखेंगे की कुछ कूपन दिए हुए है आप चाहे तो उनको चुन करके या फिर Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब जो एक और नया पेज खुलेगा उसपर आपको पेमेंट करना है, यहाँ पर पेमेंट करने के बहुत से तरीके है हम Debit Card को चुनेंगे.

  1. ATM कार्ड के ऊपर जो लिखा हो आप वो Card Type में चुनें.
  2. Card के ऊपर 16 अंको का नंबर होगा वो आप यहाँ डालना है.
  3. Expire Date डाले जो की आपके ATM Card पर दी हुई है.
  4. ATM Card बीचे की और 3अंको की संख्या दी हुई है उसको CCV नंबर कहते है उसे यहाँ डालें.
  5. आपके Card जो नाम कार्ड के मालिक का नाम है वो यहाँ डालें.
  6. Make Payment पर क्लिक करें.

ATM Card की Detail

  • 16 अंको का कार्ड नंबर
  • कार्डखत्म होने की तिथि (Expire Date)
  • Card Holder का नाम (हो सकता है आपके कार्ड में अंकित नहीं हो)
  • Card का प्रकार (Card Type) जो इस डेमो Card में VISA है
अब Make Payment बटन पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
यहाँ पर में अपने PNB के ATM कार्ड से भुगतान कर रहा हु इस लिए ऐसा आ रहा है हो सकता है आपका दूसरा ATM हो तो अलग आएगा, ध्यान रहे यदि आपको मोबाइल आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपके मोबाइल पर एक सन्देश आएगा इस लिए आपके पास वह मोबाइल भी इस समय होना जरुरी है .
अब आपका रिचार्ज हो जायेगा अगर आपको रिचार्ज करते हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना Comment डालें या मुझसे सम्पर्क करें जल्दी ही आपकी मदद की जाएगी हम सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ऑनलाइन ही रहते है अपने सभी दोस्तों की मदद करने के लिए फेसबुक पर लाइक करना न भूलें जिससे आपको हमारी सभी नयी पोस्ट अपने फेसबुक खाते पर मिलती रहेगी या फिर ईमेल द्वारा Subscribe करें.

Download Aadhar Card Online - आधार कार्ड डाउनलोड करें !

अगर आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर नहीं पंहुचा या खो गया तो घबराएं नहीं क्योंकि आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट से अपना दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई वेबसाइट पर जाएँ और इस पोस्ट में दी गई टिप्स को फॉलो करें.

ऐसे करें अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड

1. आधार की वेबसाइट पर जायें


2. Enrollment ID या आधार कार्ड नंबर में से विकल्प चुने


ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है और उसकी मान्यता बिलकुल ओरिजिनल कार्ड की जैसी ही है, आधार कार्ड निकालने के आपके पास दो विकल्प है, या तो UID के द्वारा या EID के द्वारा.

यदि आपकी enrollment id खो गयी है, तो आप निम्न लिंक पर जाकर अपना enrollment id फिर से खोज सकते है:


EID क्या है इसका उपयोग कैसे करें !

EID को हम Enrolment ID भी कहते है यह आपके Enrolment फॉर्म पर लिखी होती है, Enrolment फॉर्म वो फॉर्म है जो आपका आधार कार्ड बनवाने के बाद दिया जाता है , हम इस फॉर्म पर लिखी पूरी जानकारी की जरुरत होगी पूरी जानकारी जैसे : EID नंबर के साथ Date, और Time भी होना जरुरी है.


EID (Enrolment ID) की मदद से आधार कार्ड कैसे निकालें !

सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पर एक फॉर्म होगा हमे इस फॉर्म को भरना है.

चेक करे की “I Have” के आगे “Enrolment ID” पर ही “.” डॉट लगी हुई है.



4. अपनी जानकारियाँ भरें

फिर अपने एनरोलमेंट फॉर्म में से देखकर बिलकुल एक जैसी जानकारी यहाँ फॉर्म में भरें. बिलकुल एक जैसे का मतलब है अगर आपका नाम Enrolment फ्रॉम में गलत है तो यहाँ भी गलत ही भरना होगा. (गलत भरी हुई जानकारी को हम बदल भी सकते है.)



आप यहाँ अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर डाल सकते हैं, आपके पास आधार कार्ड निकलते समय ये मोबाइल होना जरुरी है क्योंकि इस पर एक संदेश आएगा.
Note : एक मोबाइल नंबर से 5-6 पर ही आधार कार्ड निकाला जा सकता है.

5. अपना मोबाइल OTP डालें

मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get One Time Password” पर क्लिक करें. क्लिक करने के 2-3 मिनट बाद तक इंतजार करें आपके मोबाइल पर एक संदेश आएगा इसमें एक कोड आएगा उसे निचे दिए गए “Enter OTP” फिल्ड में भरें. 


Validate and Download पर क्लिक. यदि आपकी दी गई सभी जानकारी सही होगी तो आपका आधार कार्ड क्लिक करते ही PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.


जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाये तो आप उसे खोलेंगे उस समय कंप्यूटर आपसे एक Password की मांग करेगा 

6. आधार पीडीऍफ़ खोलने के लिए निम्न पासवर्ड डालें

  • आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड 8 डिजिट का होगा
  • पहले 4 डिजिट आपके नाम के पहले चार अक्षर अंग्रेजी में कैपिटल अक्षरों में
  • आखिरी 4 डिजिट आपके जन्मतिथि के वर्ष के चार अंक


इसी प्रकार आप अपने आधार कार्ड का नंबर डाल कर भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर के बारे में जाने !

फ्री और सबसे अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेर कोनसा है.




बहुत समय हो गया कोई नयी Tricks नहीं डाली कोई Topic नहीं सूझ रहा था कल एक दोस्त के घर गया तो देखा की उसके कंप्यूटर बहुत सारी अच्छी अच्छी मूवीज राखी हुई थी मेरे पास Pen-drive थी सोचा दो चार ले लू पर मेरी एक आदत है में किसी भी कंप्यूटर में अपना Pen-drive लगाने से पहले यह देखता हूँ की उस कंप्यूटर में एंटीवायरस है या नहीं क्योंकि मेरी Pen-drive में हमेसा मेरे काम से सब्म्धित Data रहता है और हो सकता वो सारा Virus की वजह से Delete हो जाये तो जैसे ही मेने देखा की दोस्त के कंप्यूटर में एंटीवायरस नहीं है तो मेने अपना Pen-drive उसके कंप्यूटर में नहीं लगाया बल्कि और तभी मेरे दिमाग में एक आईडिया आया की अपने दोस्त को एक Free और अच्छे एंटीवायरस के बारे में बताऊँ और तभी यह आईडिया भी आया की क्यूँ न आप लोगो को भी इसके बारे में बताऊ !
जिस एंटीवायरस के बारे में आपसे बात कर रहा हूँ यह आपको कहीं और नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर में ही पहले से ही इनस्टॉल हुआ मिलेगा यदि आप निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में डाले हुए है तो जैसे : Windows 7, 8, 8.1, और Windows 10.
सायद आप जानते होंगे की में किस एंटीवायरस की बात कर रहा हूँ यदि नहीं तो बता देता हूँ जी इसमें क्या है.


में Windows Defender की बात कर रहा हूँ जो की ऊपर दिए सभी Operating System में पहले से ही इनस्टॉल होते है और मुफ्त होते है इस Antivirus के फायदे बड़े है.

Windows Defender के बारे में कुछ बाते जो आपको बता दूँ......?


  • यह बिलकुल मुफ्त है.
  • इसको आपको कहीं से Download नहीं करना होता यह पहले से ही आपके कंप्यूटर में Installed होता है.
  • यह सभी प्रकार के Virus से आपके Computer की रक्षा करता है फिर वो चाहे इन्टरनेट से आये या किसी Pen-drive से.
  • दुसरे एंटीवायरस जो की आप इन्टरनेट से डाउनलोड करते है वो फ्रीवेयर होते है और सिर्फ 10% ही वायरस निकाल पते है पर Windows Defender आपके PC को पूरी तरह से Secure रखता है.

  • इसके आपको 7 दिन में इन्टरनेट से Update करना होगा. तभी आपको इसका पूरा लाभ ले पाएंगे.

अब समस्या यह है की यह एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में आपको कहाँ मिलेगा तो परेशान न हो में आपको बताता हूँ आप इसे कैसे ढूंढे.
यदि आप Windows 7 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं......
सबसे पहले Start पर जाएँ और सर्च बॉक्स में टाइप करें (Windows Defender) इसके बाद यह आपके सामने आ जायेग बस इस पर क्लिक करें और इसे एक बार Update कर लेवें और अपने कंप्यूटर को इससे Scan कर लेवें यह अपना काम करना शुरु कर देगा और आपका कंप्यूटर वायरस से मुक्त हो जायेगा.
यदि आप Windows 8, 8.1 या 10 का इस्तेमाल कर रहे है तो यह तरीका अपनाएं........
अपने कीबोर्ड से Windows बटन के साथ Q बटन दबाएँ आपके कंप्यूटर के साइड में एक सर्च बॉक्स खुलेगा उसमे Windows Defender टाइप करें और Update करके Scan कर लेवें.
यह बहुत ही अच्छा Antivirus है में 4 साल से इसका उपयोग कर रहा हूँ और बाकि सभी मुफ्त एंटीवायरस से तो बहुत ही अच्छा है मेने देखा है आजकल लोग Avast Antivirus का सबसे अधिक उपयोग कर रहे है पर में सुच बताऊँ तो मुझे यह बिलकुल भी पसंद नहीं है यह वायरस नहीं भी हो तब भी वायरस बता देता है यदि आप Windows Defender का उपयोग करने की सोच रहे है तो एक बार जरुर करें यदि आपके कंप्यूटर यह Installed नहीं है तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड करें.
Free Download Windows Defender.
यदि आप और भी फ्री वाले एंटीवायरस डाउनलोड करना चाहते है तो मेने निचे मोबाइल व् कंप्यूटर दोनों के लिए एंटीवायरस की लिस्ट दी हुई है आप यहाँ से डाउनलोड करें.

फ्री डाउनलोड मोबाइल और कंप्यूटर एंटीवायरस !

Free Antivirus For PC.
Best Antivirus for Android Mobile.
Dr Web’s Mobile Security
यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप मुझसे सम्पर्क करें.
धन्यवाद....?

Breaking News