Learn Types of Computer Networks in Hindi

Types of a Computer Network in Hindi !

Different Between LAN और WAN




Computer Network मुख्यत दो Type में बांटा गया है ! 

:- Local Area Network (LAN):- Wide Area Network (WAN)
चलिए इन्हें विस्तार से समझते है !
Local Area Network – ऐसे Network के समस्त Computer सिमित Area में स्थित होते है. यह Area लगभग एक किलोमीटर की सीमा में होना चाहिये, जैसे – कोई बड़ी बिल्डिंग या बिल्डिंगों का समूह ! Local Area Network में जोड़े गए सभी उपकरणों की संख्या अलग-अलग हो सकती है ! इन उपकरणों को किसी संचार केबल से जोड़ा जाता है ! Local Area Network से कोई Group अपने सभी Computers, Trimnals और अन्य बाहरी उपकरणों को एक Efficient और Cost Effective विधि से जोड़ सकता है, ताकि वे आपस में Communicate कर सके और सबको सभी प्रकार से लाभ मिलता रहे ! Local Area Network को नीचे दिए हुए Picture से समझ सकते है !

Wide Area Network – इस Network से जुड़े हुए सभी Computer एक-दुसरे से हजारों किलोमीटर की भोगोलिक दुरी पर भी हो सकते है ! यह एक बड़े आकार का Data Network होता है ! इसमें Data Transfer करने की Speed Local Area Network से कम होती है ! ज्यादा दुरी होने की वजह से इनमे माइक्रोवेव स्टेशनों या संचार उपग्रहों (Communication Satellites) का प्रयोग Message आगे भेजने वाले स्टेशनों की तरह किया जाता है ! माइक्रोवेव नेटवर्क दो रिले टावरो के बीच आवाज या Data को रेडियो तरंगो के रूप में भेजते है ! सभी Tower उस message को recive करके Amplify करता है और फिर आगे भेज देता है ! नीचे दिए picture से Wide Area Network को समझ सकते है !





0 comments:

Breaking News