Increase Your Blog Earning Using PopAds ! Blogger Tips in Hindi

How to Increase Blog Revenue (Earning) Using Pop-under Ads !

Hii Blogger if your blog giving low revenue from thousand of visitors then you try this one this is give best CPM.
high cpm ad network

Why your Blog Giving Low  Revenue !
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छे विजिटर है और फिर भी अच्छी कमाई नही हो रही तो यह आपकी या आपके Blog की गलती नहीं है यह उस Ad नेटवर्क की गलती है जिसके Ad आप अपने Blog पर लगते है.
यदि आप Blogger है तो आपको मालूम ही होगा की हर एक नेटवर्क आपके पर अलग-अलग तरह से Ad प्रोवाइड करता है जैसे CPM, PPC, CPS जिसमे सब अपनी अपनी जगह अच्छे है अब आपको अपने ब्लॉग के अनुसार Ad नेटवर्क का चुनाव करना है. यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने में सच में इंटरेस्ट ले रहे है तो आपको इस बारे में विचार करना ही होगा.
आप निचे दी गई रिपोर्ट में देख सकते है सिर्फ Impression पर ही अच्छी कमाई हो रही है तो हम क्यों किसी और ad नेटवर्क का उपयोग करें सही नेटवर्क चुने और अपनी मेहनत का कुछ फल भी निकालें में आपको जिस नेटवर्क के बारे में बताने जा रहा हूँ वह बहुत ही पोपुलर है आप गूगल पर इसकी Review देख सकते है. यदि आप अच्छी कमाई करना कहते है तो अभी अपना अकाउंट बनायें और कमाई सुरु करें.

How to Withdrawal Money !
जब आपके अकाउंट में 5 डॉलर कमाई हो जाएगी तो आप paypal की मदद से पैसे निकल सकते है !
How to Put Ad Code on Blogger !
मेनू बार में से New Website बटन पर क्लिक करें..वेबसाइट के पूरी डिटेल फॉर्म में भर दे और 24 घंटे बाद आपकी वेबसाइट Approved हो जाएगी...
Code Generator बटन पर क्लिक करें....Generate Code पर क्लिक करें Code को Copy करें.

अब Blogger में जाएँ लॉग इन करें Layout में जाएँ...
Add a Gadget पर क्लिक करें...
HTML/JavaScript को ऐड करें....
HTML/JavaScriptHTML/JavaScriptAdd
Add third-party functionality or other code to your blog.
By Blogger 
कोड को Paste करें....और Save करे !
यदि आपको इसमें किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो सम्पर्क करें या Comment करें....?

2 comments:

  1. I make a blog https://joymeaningoflife.blogspot.in but unable to search this on google. Pls help me.

    ReplyDelete

Breaking News