How to Check All IP Adress and Mac Address in Your Colleges, Compnies, and Other Computer Network Learn Tricks in hindi

Hello Viewer Welcome to Computer Tips and Tricks in Hindi


दोस्तों आज की पोस्ट Network Administrator, Computer Technician के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी ! इस Tips में हम सीखते है कैसे हम अपनी Colleges, Company में सभी Computers के IP Address, MAC Address कोएक ही Computer पे से देख सकते है !

यह Tricks Remote Access, File Sharing जैसे काम को पूरा करने के लिए काम में ली जाती है !

Network Administrator, Computer Technician, IT Professional एक ही Computer से अन्य सभी Computers की सभी प्रकार की Troubleshooting के लिए काम में लेते है ! इससे आपको यह Benefit होगा की आपको एक-एक Computer पे जाके IP Address, MAC Address चेक करने की जरुरत नहीं है आप एक ही Computer से IP Address, MAC Address, Computer का नाम जान सकते है! और यह सब काम आप तभी कर सकते है जब आपके पास यह Advance IP Scanner Software होगा ! नीचे दिए Link से आप इसे मुफ्त में Download कर सकते है !
Download Software
Download करने के बाद इसे अपने Computer में Install कर ले !
Install करने के लिए निम्न Step Follow करे !
Setup पे Double Click करे!
भाषा को चुने और OK Button पे Click करे

Install Radio Button को Select करे और Next Button पे Click करे !

I accept the agreement Radio Button को चुने और Install Button पे Click करे..!
इसके बाद Warning Massage आएगा YES 
Button पे Click करे !
Finish Button को Press करे !
Installation Complete होने के बाद अपने Computer के Desktop पे जायें और Advance IP Scanner Icon पे Click करके Software को Open करे !


अब Scan Button पे Click करे यह कुछ समय लेगा कुछ समय बाद आपके Network में जितने भी Computer है सभी की जानकारी आपके सामने आ जाएगी !

आगे की Post में और भी नयी-नयी Useful Tricks के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ Share करते रहे ! यह Tricks आपको उपयोग साबित होगी अपनी राय Comment से हमे भेज सकते !

0 comments:

Breaking News