कंप्यूटर से फाइल मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करें - वीडियो से सीखें

कंप्यूटर से मोबाइल फाइल ट्रांसफर

कंप्यूटर से मोबाइल पर फाइल कैसे भेजें

फोटो, वीडियो, पीडीएफ पुस्तकें या अन्य कई प्रकार की फाइलों को कंप्यूटर से मोबाइल पर भेजने की आवश्यकता समय समय पर पड़ती है, आइये जानते है कि इसके लिए हमारे पास क्या क्या तरीके है। 

कंप्यूटर से फाइल मोबाइल पर भेजने के तरीके

1. डेटा केबल का प्रयोग करें : 

लगभग सभी मोबाइल फ़ोन "USB डेटा केबल" के साथ आते है, जिसके प्रयोग से आप अपने मोबाइल को किसी भी कंप्यूटर के USB पोर्ट से जोड़ पर हम आसानी से डेटा और फइलें कंप्यूटर से मोबाइल पर भेज सकते है। 

2. ब्लूटूथ के प्रयोग से:

सामान्यतः सभी मोबाइल पर ब्लूटूथ उपलब्ध होता है, यदि लैपटॉप पर भी ब्लूटूथ हो, तो आप उसके माध्यम से मोबाइल और कंप्यूटर को जोड़ कर फाइल ट्रांसफर कर सकते है। 

3. मोबाइल के मेमोरी कार्ड को लैपटॉप/कंप्यूटर में लगाकर:

मोबाइल से मेमोरी कार्ड को निकाल कर लैपटॉप के मेमोरी कार्ड रीडर, या USB मेमोरी कार्ड रीडर के माध्यम से कंप्यूटर पर जोड़ कर, कंप्यूटर से फाइल आसानी से मेमोरी कार्ड पर कॉपी की जा सकती है। 

4. डेटा ऑनलाइन बैकअप कर के :

इंटरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन बैकअप सेवाओं का प्रयोग कर आप अपने कंप्यूटर का डेटा और फाइल ऑनलाइन सहेज सकते है, जिन्हें आप अपने मोबाइल के माध्यम से पुनः डाउनलोड कर सकते है। 

यहाँ जानिये, कैसे 50 GB से ज्यादा डेटा ऑनलाइन मुफ्त स्टोर करें:

5. ईमेल सेवाओं का प्रयोग कर 

आप अपने मोबाइल पर ईमेल का प्रयोग करते है, तो किसी भी फाइल को कंप्यूटर से उस ईमेल पर भेज कर अपने मोबाइल ईमेल पर प्राप्त कर सकते है। 

6. "Portal by Pushbullet" के प्रयोग से

यदि आपका कंप्यूटर और मोबाइल दोनों एक ही वाई.फाई. से जुड़ा है तो इस वेबसाइट के प्रयोग से भी आप कंप्यूटर से फाइल मोबाइल पर भेज सकते है। 

इस वीडियो से सीखें:

How to Save Photoshop File in Hindi

फोटोशॉप में बनाई गई फाइल को सुरक्षित करना !

फोटोशॉप में कार्य करते समय आपको बिच-बिच में अपना कार्य सुरक्षित (Save) करते रहना चाहिए, क्योंकि कंप्यूटर कई कारणों से अचानक बंद हो सकता है और ऐसा हो जाने पर आपका बहुत सा समय को परिश्रम बेकार हो सकता है फोटोशॉप में किसी फाइल को Save करने में सिर्फ 2 सेकंड का समय लगता है.

किसी फाइल को सेव करने के लिए File मेनू में Save आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ S (Ctrl+S) बटन दबाएँ यदि फाइल का पहले ही कोई नाम रखा जा चूका है तो इस आदेश से बिना कोई डायलॉग खुले आपकी फाइल सेव हो जाएगी यदि फाइल का कोई नाम अभी नहीं रखा गया है तो यह आदेश देते ही आपकी स्क्रीन पर निचे दिए गए चित्र की तारा Save As का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा!

इस डायलॉग बॉक्स के Save in ड्राप-डाउन लिस्ट बॉक्स में उस ड्राइव और फोल्डर का नाम चुनिए जिसमे आप उस फाइल को Save करना चाहते है और File name text बॉक्स में फाइल का कोई नाम भरिये.
किसी चित्र को फोटोशॉप के अपने डिफ़ॉल्ट फॉर्मेट .psd में Save किया जा सकता है यदि आप इसके बजाय किसी अन्य फॉर्मेट में Save करना चाहते है तो फॉर्मेट ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स लिस्ट को खोलकर उसमे से उचित फाइल फॉर्मेट का चुनाव कीजिये इस सुविधा के द्वरा आप अपने कार्य को अनेको फॉर्मेटों में से किसी भी फॉर्मेट में Save कर सकते है.
Save बटन को क्लिक करते ही वह फाइल बताये गए नाम से बताये गए फॉर्मेट में Save कर दी जाएगी, यदि आप किसी चित्र फाइल को नये नाम से सेव करना चाहते है तो फाइल मेनू में Save As..... आदेश दीजिये अथवा शिफ्ट और कण्ट्रोल के साथ (Shift+Ctrl+S) बटन दबाये | इसके उत्तर में भी आपको ऊपर दिए गए चित्र की तरह ही “Save as” का डायलॉग बॉक्स दिया जायेगा | इस आदेश से फाइल सेव करने पर आप नई फाइल में कार्य जरी रख सकेंगे.

फोटोशॉप से बाहर निकलना (Exiting From Photoshop in Hindi)

फोटोशॉप पर अपना कार्य समाप्त करने के बाद यदि आप उससे बाहर निकलना चाहते है तो File मेनू में Exit आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ Q (Ctrl+Q) बटन दबायें या उसकी मुख्य विंडो के टूलबार में बने हुए X बटन को क्लिक कीजिये ऐसा करने पर फोटोशॉप प्रोग्राम समाप्त कर दिया जायेगा.

How to Printing Photoshoped Image in Hindi

फोटोशॉप में तैयार किये गए चित्र का प्रिंट निकालना |

फोटोशोप में कोई चित्र तैयार कर लेने के बाद छपवाने के लिए हमे कुछ तैयारी करनी पड़ती है इसमें छपाई से संबधित तीन डायलोग बॉक्स होते है पहला पेज सेटअप के लिए है इस डायलोग बॉक्स में कागज का आकार, कागज का स्त्रोत , ओरिएटेंशन आदि सेट किये जाते है इसको खोलने के लिए फाइल मेनू में पेज सेटअप आदेश दीजिए अथवा शिफ्ट और कण्ट्रोल के साथ P (Shift+Ctrl+P) बटन दबाएँ इस डायलोग बॉक्स का वास्तविक रूप आपके प्रिंटर पर निर्भर करता है लेकिन सभी में उक्त विकल्प समान होते है विभिन्न हाशियो का फोटोशोप में कोई अर्थ नहीं होता मतलब ये सेट नहीं किये जाते |

प्रिंटिंग शुरु करने के लिए File मेनू में Printing with Preview पर क्लिक करें या Control बटन के साथ P बटन दबाएँ (Ctrl+P) इससे आपकी स्क्रीन पर निचे दिए चित्र की तरह प्रिंट का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा इस डायलॉग बॉक्स में Printing के बारे में कई विकल्प सेट किये जाते है जैसे स्थिति, स्केलिंग सीमा, रेखा आदि |


आपके द्वरा जो सेटिंग की जाती है उसके अनुसार छापे जाने वाले पृष्ठ का नमूना इस डायलॉग बॉक्स के ऊपरी बाएं भाग में दिखाया जाता है, आप Ok बटन पर क्लिक करके सभी सेटिंग सेव करके इस डायलॉग बॉक्स से बाहर निकल सकते है या Print बटन को क्लिक करके छपाई शुरु कर सकते है
सेटिंग से सन्तुष्ट होने पर या तो प्रिंट आप्शन के डायलॉग बॉक्स में प्रिंट बटन पर क्लिक कीजिये या फाइल मेनू में प्रिंट आदेश दीजिये इससे आपकी स्क्रीन पर प्रिंट का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा|
इस डायलॉग बॉक्स में से सही प्रिंटर का चुनाव करके और प्रतियों की संख्या सेट करके OK बटन को क्लिक कीजिये इससे छपाई शुरु हो जाएगी और जल्दी ही आपका चित्र आपके प्रिंटर पर छाप दिया जायेगा.

चित्रों में टेक्स्ट जोड़ना | How to Adding Text to Image in Photoshop

How to Adding Text to Image in Photoshop

कई बर हमे चित्र में शब्द जोड़ने पड़ते है, जिनसे चित्र की उपयोगिता बढ़ जाती है , फोटोशोप में आप चित्र पर सीधे ही पाट्य (Text) लगा सकते है और उसके फॉर्मेट, आकार आदि को नियन्त्रण कर सकते है आप टेक्स्ट क्षेतीज और उर्द्वार दोनों तरह से लगा सकते है.

Photoshop में Text दो तरह का होता है : आउटलाइन और बिटमैप


आउटलाइन टाइप text जिसे वेक्टर टाइप भी कहा जाता है , गणितीय आकृतियों से बनता है इस तरह के text को अपनी जरुरत के हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते है आकार बदलने से उसकी किनारों की त्रीवता टाइप के आकार और पिक्सेलों की सघनता पर निर्भर करती है यदि आप आकार बढ़ाते है या घटाते है तो text के किनारे असमान हो जाते है इस लिए हमे जहाँ तक संभव हो वेक्टर टाइप का text बनाना चाहिए.

टाइप टूल (Type Tool) :

यह Tool टूलबॉक्स में उपलब्ध है इस पर T अक्षर छपा हुआ है इस टूल के पॉप-अप मेनू में चार टाइप टूल है ये सभी टूल निचे दिए गए चित्र में आप देख सकते है.
किसी भी चित्र में text लगाने का तरीका निम्न प्रकार है:
  • उस चित्र को खोल लीजिये जिस पर आप Text लगाना चाहते है|
  • टूलबॉक्स में से Horizontal Type Tool को चुनिए | इससे मुख्य विंडो में निचे दिए गए चित्र की तरह टाइप टूल का आप्शन बार खुल जायेगा
  • इस बार के मुख्य बोक्सों से आप टेक्स्ट के लिए : फॉण्ट टाइप, फॉण्ट स्टाइल, फॉण्ट आकार, एलाइनमेंट, रंग आदि चुन सकते है.
  • अब माउस पॉइंटर द्वरा कैनवास पर उस जगह क्लिक कीजिये जहाँ आप टेक्स्ट जोड़ना चाहते है इससे उस जगह पर एक टिमटिमाती हुई काली खड़ी लाइन बन जाएगी, जिसे कर्सर कहते है
  • अब कोई टेक्स्ट जैसे अपना नाम या चित्र का टाइटल का कोई भी लाइन टाइप कीजिये, आप देखेंगे की आपके द्वरा टाइप किया हुआ टेक्स्ट क्षेतिज पंक्ति में दिखाई देगा जैसा आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है.


  • प चाहें तो माउस बटन दबाकर माउस पॉइंटर को खीचते हुए सक्रिय टाइप लेयर के टेक्स्ट या उसके किसी भाग को चुन सकते है और टूल ऑप्शन्स बार में उचित विकल्प चुनकर उसका फॉण्ट, आकार , रंग, एलाइमेंट आदि बदल सकते है
उर्द्वार टेक्स्ट भी इसी विधि से लगाया जाता है | अंतर केवल यह है की या तो स्टेप 2 में Vertical Type Tool चुना जाता है या फिर क्षेतिज टेक्स्ट टाइप करके टूल ऑप्शन्स बार में Change the text orientation बटन को क्लिक करके टेक्स्ट का ओरिएटेंशन बदल दिया जाता है.

How to Use Art Tools of Photoshop in Hindi

फोटोशॉप में आर्ट टूल का उपयोग ! Using Art Tools in Photoshop.

Photoshop मुख्यतः Image Editor प्रोग्राम है अथार्थ इसमें कैमरों द्वारा खीचें गए Photo को सम्पादित किया जाता है लेकिन फिर भी इसमें अनेक ऐसे Tool है जिनकी सहायता से आप बिलकुल खाली Canvas में प्रारंभ करके कलाचित्र तैयार कर सकते है , जैसे की किसी भी Graphic Programमें किया जा सकता है !


फोटोशॉप में निम्न लिखित आर्ट टूल उपलब्ध है –


  • हीलिंग ब्रश (Healing Brush) तथा पैच (Patch)
  • पेंट ब्रश (Paintbrush)
  • पेंसिल(Pencil)
  • रबर स्टाम्प (Rubber Stamp)
  • हिस्ट्री ब्रश (History Brush) तथा आर्ट हिस्ट्री ब्रश (Art History Brush)
  • इरेज़र (Eraser), बैकग्राउंड इरेज़र (Background Eraser) तथा मैजिक इरेज़र (Magic Eraser)
  • ग्रेडिएंट (Gradient)
  • पेंट बकेट (Paint Bucket)
  • ब्लर (Blur), शार्पिन (Sharpen) तथा स्मज (Smudge)
  • डॉज (Dodge), बर्न (Burn) तथास्पंज(Sponge)
  • आईड्रॉपर (Eyedropper)
  • ब्रश पैलेट (Brushes Palette)
विभिन्न प्रकार के ब्रश टूलों का उपयोग करने से पहले हम ब्रश पैलेट को जन लेना चाहये , जब आप किसी ऐसे टूल को चुनते है जो ब्रश आकार का उपयोग करता है तो उस टूल के Options बार में उसके दाएँ छोर पर इस पैलेट के लिए एक टोंगल बटन उपलब्ध होता जिसको क्लिक करने से ब्रश पैलेट (निचे दिया गया चित्र देखें) की तरह खुल जाता है.
ब्रश पैलेट Image
इस पैलेट में से आप अपनी पसंद की मोटाई और गुणों वाला ब्रश चुन सकते है ! यदपि प्रत्येक टूल के अपने अलग विकल्प भी होते है , लेकिन यह पैलेट लगभग प्रत्येक आर्ट टूल के साथ कार्य करता है !
ब्रश पैलेट में आप दिए हुए आकारों के ब्रश में से कोई भी ब्रश क्लिक करके चुन सकते है आप किसी चुने हुए ब्रश के गुणों में आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन कर सकते है ! किसी ब्रश के लिए सामान्यतया मोटाई (Thickness) कठोरता (Hardness), अन्तराल (Spacing), कोण(Angle), गोलाई(Roundness) आदि गुण सेट किये जाते है !

Photo Cutting and Copying in Photoshop in Hindi

फोटोशोप में फोटो को कट करना और पेस्ट करना.

विंडोज आधारित अन्य प्रोग्रामो की तरह ही आप फोटोशॉप (Photoshop) में भी चित्र या उनके भागो को काट (Cut) या नक़ल (Copy) करके चिपका (Paste) कर सकते है ! ये आदेश अन्य प्रोग्रामों की तरह Edit मेनू में पाए जाते है ! इनके लिए आप क्रमशः Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V शॉर्टकट आदेश भी दे सकते है.

इन सुविधाओं का उपयोग करके आप चित्र से कोई वस्तु लेकर दुसरे चित्र पर चिपकाकर मनचाहा तीसरा चित्र बना सकते है, निचे दिए गए चित्र में से हमने Lasso Tool की मदद से एक लड़के का चित्र लिया है.
  • उस चित्र को खोलिये जिसमे लड़के का फोटो है !
  • ऊपर बताई गई विधियों में से किसी भी उचित विधि से लड़के के चित्र को चुन लीजिए !
  • Edit मेनू में Copy आदेश दीजिए अथवा कण्ट्रोल के साथ(Ctrl+C) बटन दबाएँ, इससे वह चित्र क्लिपबोर्ड में नक़ल हो जायेगा !
  • अब उस प्राकर्तिक दृश्य वाले चित्र को खोलिये जिस पर लड़के का फोटो चिपकाना है !
  • Edit मेनू में Paste आदेश दीजिए अथवा कण्ट्रोल के साथ (Ctrl+V) बटन दबाएँ , इससे वह चित्र क्लिपबोर्ड से उस चित्र पर पेस्ट कर दिया जायेगा !
  • टूल बॉक्स में से मूव टूल को क्लिक करके उस फोटो को माउस पॉइंटर द्वारा पकड़कर सरकाईए और चित्र में उचित स्थान पर सेट किजिये !
  • पीछे बताई जा चुकी विधि से इस चित्र को सुरक्षित कर दीजिए !
यदि फोटोशॉप पर कार्य करते हुए आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना कमेंट निचे डालें या सम्पर्क डिब्बे की मदद से मुझे अपनी समस्या भेजें जल्दी ही आपसे सम्पर्क करूँगा.

Breaking News