3 Way More Faster Your Computer Learn Tips in Hindi

कंप्यूटर के स्पीड कैसे बढ़ाएं, कंप्यूटर धीरे चल रहा है तो ये नुक्शे आजमाएं !
How to more faster your computer windows 7, 8, xp learn tricks in hindi


इस पोस्ट में तीन साधारण तरीके बता रहा हु जिससे आप अपने Computer की Speed बरक़रार रख सकते है !
1. सबसे पहली Tips बता रहा हूं ! सबसे पहले अपने keyboard से Win+R key press करे
आपके सामने RUN Box खुलेगा उसमे निम्न Command डाले %temp% और ok Button पे click करे !

यह करने के बाद आपके सामने निम्न window खुलेगा !
इसमें Ctrl+A button से सभी files को select करे और delete कर दे !
1. चलये दूसरी Tips जानते है इसमें आपको सिर्फ Command बदलनी है बाकि सब वैसे ही करना है जैसे पहली Tips में किया था यहां आपको निम्न Command काम में लेना है recent इस command को RUN में डाले और ok press करे और सभी files को delete कर दे !
2. तीसरी Tips भी बहुत आसान और Useful Tricks है !
सबसे पहले My Computer में जायें !

C Drive की Properties में जायें !

Disk Cleanup पे click करे ! उसके बाद निम्न window खुलेगा यह थोडा समय ले सकता है !
यह पूरा होने के बाद आपके सामने निम्न window खुलेगा !


सभी Programme Select करने के बाद ok button पे click करे !
उसके बाद अगले window में Delete button पे click करे !

यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment से हमे जरुर भेजें !
आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ Share करते रहे !

0 comments:

Breaking News