How to Make Money from Hindi Blog if Adsense Disabled

How to Make Money From Hindi Blog.

Make Money from Hindi ब्लॉग यह कीवर्ड मेने गूगल पब्लिशर टूल बार भी बहुत बार सर्च होते हुए देखा है इसका मतलब है की आप हिंदी ब्लॉग से अच्छी कमाई नहीं कर पा सकते और Google Adsense की नियम और शर्ते कुछ ऐसी है की हर कोई उनकी पालना नहीं कर पता और आपका Adsense Disable हो जाता है और यदि किसी का Adsense एक बार गूगल ने बंद कर दिया तो आपको दोबारा फिर कभी भी Adsense खाता नहीं मिलेगा और लोगों को लगता है Adsense के बिना ब्लॉग्गिंग बेकार हो गई जी नहीं बेकार तो नहीं हुई पर हाँ आपकी कमाई में थोडा सा नुकसान हो गया परन्तु आप बिलकुल भी चिंता न करे क्योंकि मेने एक ऐसा Ad नेटवर्क खोज निकाला है जो Google Adsense का Alternative है यानि आप Adsense की तरह ही यहाँ से कमाई कर पाएंगे और यदि आप चाहो तो दोनों को एक साथ भी उपयोग कर सकते है इससे आपकी कमाई दो गुना बढ़ जाएगी Google Adsnese आपको Banner देता है लगाने के लिए पर यह नेटवर्क जिसके बारे में आप आगे जानेंगे इसमें आपको कोई बैनर नहीं लगाना होगा आपको कमाई करने के लिए सिर्फ तीन प्रकार के Ad लगाने है जिनके बारे में आप आगे जानेंगे :

Benefit of This Ad Network :

इसका कोई भी नियम या शर्ते Adsense की तरह नहीं है.
Adsense से आप तभी पैसे निकाल सकते है जब आप 100 डॉलर कमा ले और 100 डॉलर बड़ी रकम है.
इस नेटवर्क में आप 20 डॉलर पर ही निकाल सकते है.
पैसे आप Paypal से भी निकाल सकते है.
कोई भी वेबसाइट यहाँ Approve हो जाती है.
यह CPA Based नेटवर्क है जबकि Adsense CPC/CPM Based है.

My Hindi Blog Earning Report From This Network :

आप मेरे Hindi Blog की कमाई के रिपोर्ट देखें उसके बाद इस पर विचार करें Adsense के अलावा आप चाहे कोई सा भी Ad Network से अपने ब्लॉग पर Ad लगा ले आपकी इतनी कमाई नहीं होगी मेने खुद 30 से भी अधिक पोपुलर Ad Network Try किये है पर कोई फायदा नहीं हुआ अब आप अपना कीमती समय बचाए को रिपोर्ट को देखें यदि आप इस कमाई से सहमत है तो आगे पढ़ें.
revenue hits earning report

यह CPA बेस्ड नेटवर्क है और इसमें आप किस दिन कितना कमा सकते है आप सोच भी नहीं सकते किसी दिन आप 10000 इम्प्रैशन पर 50 डॉलर भी कमा सकते है और किसी दिन 5 डॉलर भी यदि आप इस रिपोर्ट की कमाई से सहमत है तो अभी अपना ब्लॉग रजिस्टर करें वेबसाइट का पता निम्न है.
Note : कृपया कम से कम 7 दिन तक अपने ब्लॉग पर इस Ad Network के Ad लगा के रखे यह एक दिन छोड़ के एक दिन अपनी Impression रिपोर्ट दिखाता है यदि आप लगातार Ad लगाये रखेंगे तो धीरे धीरे आपकी कमाई बढती चली जाएगी कृपया तुरंत Ad को हटायें नहीं ?
यदि आप इस वेबसाइट पर अपना खाता रजिस्टर कर लेते है तो इसके बाद में आपको उन Top Ad Type के बारे में बता दू जिनसे आपकी अच्छी कमाई होती है.

  • सबसे पहला और मेरा पसंदीदा Ad Type Popunder है.

Popunder में जैसे ही कोई Visitor आपकी वेबसाइट में किसी भी जगह पर या किसी लिंक पर क्लिक करता है उसके सामने एक नया Browser खुल जाता है इसकी कमाई बाकि के सभी Ad टाइप से अधिक होती है इसकी अधिक से अधिक CPM $30 डॉलर होती है यानि आप 1000 Impression पर $10 से लेकर 30$ तक कमा सकते है.

  • दूसरा Slider है.
Slider एक ऐसा बैनर है जो ब्राउज़र में जब वेबसाइट खुलती है तो सामने उभरा हुआ Ad दिखाता जिससे अधिक से अधिक क्लिक आते है और आपकी कमी बढ़ जाती है.
  • और तीसरा ShadowBox है.
ShadowBox भी Slider की ही तरह काम करता है पर यह एक जगह पर रुका रहता है जबकि Slider जैसे-जैसे विजिटर ऊपर निचे जाता है वैसे-वैसे यह भी आगे पीछे होता रहता है.

यदि आप सिर्फ इन तीनो को अपने ब्लॉग या साईट पर लागते है तो आपकी अच्छी से अच्छी कमाई होगी मुझे पूरा विस्वास है, और सबसे अच्छी बात तो यह की यदि आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google के Ad लगाये हुए है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योकि यह सभी Ad किसी भी प्रकार का Space नहीं मांगते है तो आप दोनों तरफ से कमाई कर सकते है यदि आपको इस नेटवर्क में किसी भी प्रकार की समस्या होती है या आपका कोई सवाल है तो आप मुझे भेजें में जल्दी से जल्दी आपकी समस्या को हल करने की कोसिस करूँगा.
धन्यवाद

Breaking News